Shikhar Dhawan Retired from Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम इंडिया में गब्बर नाम से मशहूर भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने शनिवार यानी की आज 24 अगस्त को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया। शिखर धवन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट कर अपने फैसले के बारे में बताया। Sports
Read Also: भारत ने किया रियूजेबल हाइब्रिड रॉकेट ‘आरएचयूएमआई-वन’ लॉन्च
बता दें, शिखर धवन ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, “मैं अपनी क्रिकेट यात्रा का ये अध्याय खत्म कर रहा हूं लेकिन मेरे साथ अनगिनत यादें हैं और मैं बहुत आभारी हूं, प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद- जय हिंद। ‘गब्बर’ ने भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं। धवन वनडे क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 44.11 की औसत से 6,793 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में शिखर ने 40.61 की औसत से 2,315 रन बनाए हैं।
Read Also: मोगा में एंबुलेंस के कार से टकराने से 1 की मौत, 8 घायल
वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने कई साल तक भारतीय टीम में ओपनिंग की भूमिका निभाई। दोनों टीमों ने शानदार शुरुआत की थी। सिलेक्टर्स को चौंकाते हुए शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर डेब्यू करते हुए किसी पदार्पण खिलाड़ी द्वारा लगाई गई सबसे तेज टेस्ट शतक लगाया था। दिल्ली के रहने वाले धवन गेंदबाजों के परखच्चे उड़ाने में मशहूर थे। धवन का कैच, जो अपनी घुमावदार मूंछों से नया स्टाइल स्टेटमेंट बनाता है, लपकने के बाद जांघों पर हाथ मारने का सिग्नेचर स्टाइल हमेशा याद रहेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter