( साहिल भांबरी ): श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने साकेत कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुनवाई हुई। लेकिन अब आफताब ने जमानत याचिका दायर किए जाने से इनकार कर दिया है। साकेत कोर्ट में ये सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 22 दिसंबर को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट मे आफताब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सामने आया था।
श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुनवाई हुई। लेकिन अब आफताब ने जमानत याचिका दायर किए जाने से इनकार कर दिया है। साकेत कोर्ट में ये सुनवाई टल गई है। अब इस मामले में 22 दिसंबर को सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आफताब को वीडियो काॅन्फ्रेशिंग के जरिए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। वीडियो काॅनेफ्रेशिंग के जरिए जब आफताब कोर्ट में पेश हुआ तो उनके वकील एम एस खान से मिलने के लिए कहा।
Read also: चीन से तनाव के बीच पीएम मोदी और रूस के राष्ट्रपति पुतिन के बीच हुई वार्ता
वही आफताब के वकील ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सोमवार को मैं आफताब से मुलाकात करने तिहाड़ जेल जाऊंगा। और इस मामले में अगली सुनवाई 22 दिसम्बर को होगी। वकील बोले जब बेल एप्लीकेशन फाइल की गई थी तो तुरंत पुलिस ने रिपोर्ट कर कहा डीएनए मैच हो गया है। वही दूसरी तरफ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आफताब सामने आया तो उसने कहा की बेल पर बहस से पहले वकील साहब एक बार मुझसे मिल ले। मेरी बात सुन ले। फिलहाल अब MS खान वकील सोमवार के दिन तिहार जेल में आफताब से मुलाकात करने के लिए जाएंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
