चंडीगढ़ (प्रदीप कुमार ) : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिजन आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चंडीगढ़ में मिले है। ख़बर है कि मूसेवाला के माता-पिता ने एनआईए से मामले की जांच कराने की मांग की।
मूसेवाला के माता-पिता ने हाथ जोड़कर गृहमंत्री से मांगा न्याय
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता से मिले हैं।चंडीगढ़ में सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार मूसेवाला के परिजनों ने एनआईए या किसी और केंद्रीय एजेंसी से हत्याकांड की जांच की मांग की है।इस दौरान मूसेवाला के माता-पिता ने गृहमंत्री से हाथ जोड़कर न्याय मांगा। मूसेवाला के परिवार ने इससे पहले भी गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर प्रसिद्ध पंजाबी गायक की नृशंस हत्या की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने की मांग की थी।
Read Also – किडनी ट्रांसप्लांट रैकेट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 2 डॉक्टर समेत 11 लोग गिरफ्तार
मूसेवाला के परिजनो से बीजेपी नेता राणा गुरमीत सोढ़ी ने भी की मुलाकात
चंडीगढ़ में मूसेवाला के परिजनो से बीजेपी नेता राणा गुरमीत सोढ़ी ने भी मुलाकात की है। सोढ़ी ने कहा कि परिवार की अगर सीबीआई या एनआईए जांच की मांग है, तो वह जरूर पूरी की जाएगी। फिलहाल, मूसेवाला हत्याकांड की जांच पंजाब पुलिस की एसआईटी कर रही है। मूसेवाला हत्याकांड के बाद से ही पंजाब में सुरक्षा-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पंजाब की सत्तारूढ आम आदमी पार्टी, कांग्रेस,अकाली और बीजेपी सभी दलों के नेता सिद्धू मूसेवाला के परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मूसेवाला के घर गए थे
इससे पहले शुक्रवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मूसेवाला के घर गए थे। सीएम मान ने मूसेवाला के परिजनों से हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने का वादा किया था। रविवार को अज्ञात हत्यारों ने गोली मारकर 28 साल के सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। पंजाब सरकार ने 424 से अधिक वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की थी। इसके एक दिन बाद ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई थी। लिहाज़ा इसके चलते पंजाब सरकार की आलोचना हो रही है।भगवंत मान को भी मूसेवाला के घर के बाहर विरोध का सामना करना पड़ा था।
23 जून को संगरूर में होनी है वोटिंग
पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड ने पंजाब में सुरक्षा को लेकर आप पार्टी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है हत्याकांड ऐसे वक्त हुआ है जब संगरूर लोक सभा उपचुनाव भी ज्यादा दूर नहीं है। 23 जून को संगरूर में वोटिंग होनी है,इससे पहले कांग्रेस नेता और गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या ने पंजाब में सुरक्षा को लेकर एक नई राजनीतिक बहस भी छेड़ दी है। राजनीतिक विरोधी सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती के बाद हुई इस हत्या को लेकर राज्य सरकार पर हमलावर हैं।
हालांकि शुक्रवार को भगवंत मान ने मूसेवाला के परिजनों के साथ करीब एक घंटा बिताया था। इस दौरान मुख्यमंत्री मान ने पंजाबी गायक की हत्या पर शोक व्यक्त किया था। इसके बाद सरकार की ओर से कहा गया था कि मुख्यमंत्री ने मूसेवाला के परिवार को आश्वासन दिया है कि पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अपराधियों को पकड़ लेगी। मूसेवाला हत्याकांड में लॉरेंस विश्नोई गैंग का नाम सामने आया है। लॉरेंस विश्नोई दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। दिल्ली पुलिस ने रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

