Singapore PM Visit To India : PM मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग की मुलाकात, महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर

Singapore PM Visit To India, Prime Minister Narendra Modi, Singapore PM Lawrence Wong, PM Modi and PM Wong meeting, New Delhi, Singapore PM meeting, Singapore PM visit to India

Singapore PM Visit To India : पीएम नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के साथ हैदराबाद हाउस में एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की। इस बैठक में दोनों देशों ने कई क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने के लिए अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किए है। भारत और सिंगापुर के बीच 60 साल के कूटनीतिक रिश्तों का जश्न मनाते हुए.पीएम मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने नई दिल्ली में एक ऐतिहासिक बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-सिंगापुर संबंधों को व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक ले जाने का फैसला किया.Singapore PM Visit To India

Read also-Sultanpur Crime News: सुल्तानपुर में दलित युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

यह कदम भारत की ‘एक्ट ईस्ट’ नीति को और मजबूती प्रदान करेगा।पीएम मोदी ने कहा कि हमने तय किया है कि हमारी द्विपक्षीय व्यापक आर्थिक सहयोग संधि और ASEAN के साथ हमारे मुक्त व्यापार समझौते की समयबद्ध तरीके से समीक्षा की जाएगी। यह हमारे आपसी व्यापार को और गति देगा।सिंगापुर का चेन्नई में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्किलिंग स्थापित करने में निवेश, उन्नत विनिर्माण के क्षेत्र में कुशल जनशक्ति तैयार करने में मदद करेगा.Singapore PM Visit To India

इस मुलाकात में दोनों देशों ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में चार महत्वपूर्ण समझौता पत्रों MoUs पर हस्ताक्षर किए। इसके अलावा, ग्रीन और डिजिटल शिपिंग कॉरिडोर के लिए एक समझौते पर भी सहमति बनी, जो हरित ईंधन आपूर्ति और डिजिटल पोर्ट क्लीयरेंस को बढ़ावा देगा.Singapore PM Visit To India

Read also-Effects of Dehydration on Eyes: कम पानी पीने की आदत आपकी आंखों को कर सकती है नुकसान

सिंगापुर की कंपनी PSA इंटरनेशनल द्वारा विकसित मुंबई कंटेनर टर्मिनल फेज-II का उद्घाटन भी दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से किया। पीएम मोदी ने इसे भारत की कंटेनर हैंडलिंग क्षमता को बढ़ाने वाला कदम बताया।पीएम मोदी ने कहा कि”गुजरात का GIFT सिटी दोनों देशों के स्टॉक मार्केट को जोड़ने का एक नया पुल बन गया है। हमारी साझेदारी का दायरा अब पारंपरिक क्षेत्रों तक सीमित नहीं है.Singapore PM Visit To India

उन्नत विनिर्माण, ग्रीन शिपिंग, स्किलिंग, और सिविल न्यूक्लियर जैसे क्षेत्र भी हमारे सहयोग के केंद्र बिंदु होंगे।दोनों नेताओं ने 2025 में भारत-सिंगापुर कूटनीतिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ को भव्य तरीके से मनाने की योजना पर भी चर्चा की। इस अवसर पर भारत सिंगापुर में अपना पहला थिरुवल्लुवर सांस्कृतिक केंद्र खोलेगा, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को और मजबूत करेगा.Singapore PM Visit To India

Read also- Bigg Boss 19 : ‘कैप्टेंसी टास्क’ के दौरान प्रतियोगी मृदुल तिवारी हुए घायल

यह मुलाकात न केवल भारत-सिंगापुर संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी, बल्कि क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर भी दोनों देशों के सहयोग को बढ़ावा देगी। सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने भी इस साझेदारी को ‘ऐतिहासिक’ करार दिया और भारत के साथ भविष्य में और गहरे सहयोग की उम्मीद जताई।सिंगापुर के साथ भारत का यह रणनीतिक गठजोड़ न केवल आर्थिक विकास को गति देगा, बल्कि दोनों देशों के बीच तकनीकी, सांस्कृतिक और रक्षा सहयोग को भी नया आयाम देगा.Singapore PM Visit To India

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *