चरखी दादरी(प्रदीप साहू): लगातार हो रही बारिश के चलते बने हालातों को लेकर पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अधिकारियों के सिर पर टिकरा फोड़ा है।
शहर के अंदर व चारों और पानी ही पानी जमा होने के कारण एक बड़ी समस्या लोगों के लिए बनी हुई है, यहां तक कि महिलाओं को भी गंदे व जमा बरसाती पानी से गुजरना पड़ रहा है।
दुकानों में पानी घुसने से उनका काफी सामान खराब हो गया है, जिसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए। इस बारे उन्होंने सीएम मनोहर लाल को पत्र लिखा है। साथ ही कहा कि अगर समाधान नहीं हुआ तो भूख हड़ताल पर भी बैठ जाएंगे।
Also Read बारिश से सड़कों ने लिया तालाब का रूप, जलभराव से लोगों का गुस्सा फूटा
पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने हुई बारिश के बाद बने जलभराव के हालातों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने रोहतक चौक, पुराना बस स्टैंड, लाला लाजपतराय चौक सहित कई क्षेत्रों में पहुंचकर जलभराव की स्थिति जानी और लोगों से बात की।
लोगों ने उनको बताया कि हर बार बारिश के कारण उन्हें खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार तो दुकानों व घरों में कई-कई फूट पानी जमा हो गया है। हालांकि, प्रशासन द्वारा लगाई मोटरें भी चालू नहीं हैं।
पूर्व मंत्री ने मौके पर ही समाधान के बारे आला अधिकारियों से फोन से बात की और कहा कि इस बारे में उन्होंने सीएम को पत्र भी लिखा है।
कहा कि या तो कोई अधिकारी कार्य करके खुश नहीं या फिर अधिकारियों के तबादले कर दिए जाते हैं। ऐसे ही हालात रहे तो वे भूख हड़ताल पर बैठने को विवश होंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
