SLBC Tunnel: तेलंगाना में जारी है श्रमिकों को बचाने की जद्दोजहद, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Telangana Tunnel Accident: 

Telangana Tunnel Accident: तेलंगाना के सिंचाई मंत्री उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा, “मैं अंदर फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हम आज शाम को उन्हें बचा लेंगे। मैं यहां मिनट-दर-मिनट ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं।

Read also-बागेश्वर धाम में PM बोले- गुलाम मानसिकता वाले लोग धर्म, आस्था और संस्कृति पर हमला करते हैं

उत्तम कुमार रेड्डी, सिंचाई मंत्री, तेलंगाना: ये एक दुखद घटना है, हम एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों को बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस असफलता के बावजूद हम इस परियोजना को पूरा करने की कोशिश करेंगे। हम अंदर फंसे मजदूरों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, हम आज शाम को उन्हें बचा लेंगे। मैं यहां मिनट-दर-मिनट ऑपरेशन की निगरानी कर रहा हूं। भारतीय सेना, एनडीआरएफ और सुरंग विशेषज्ञ फंसे हुए श्रमिकों को बचाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।”

Read also-Tamil Nadu: रामेश्वरम में 32 मछुआरों को गिरफ्तार करने से मचा सियासी बवाल

तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा ढह जाने से आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए बचावकर्ता सुरंग के काफी अंदर पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि यहां से लगभग 150 किलोमीटर दूर नागरकुरनूल जिले में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने फंसे हुए लोगों के नाम पुकारे, लेकिन उन्हें कोई जवाब नहीं मिला।


बचावकर्मी सुरंग के अंदर 13 किलोमीटर तक पहुंच गए हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के मंत्री एन उत्तम कुमार रेड्डी और जे कृष्ण राव बचाव कार्य की निगरानी के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।सूत्रों ने कहा, ‘‘बचावकर्मियों को लोहे, कीचड़ और सीमेंट के ब्लॉक से भरा मलबा हटाना होगा। बचाव दल 13 किलोमीटर तक पहुंचने में सफल रहे। वे उस स्थान पर स्थिति का आकलन कर रहे हैं, जहां शनिवार को आखिरी बार सुरंग खोदने वाली मशीन रखी गई थी।’’

NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *