Social Media: शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों को AI के जरिए ‘यौनिक रूप’ देने और उन्हें ‘डिजिटली निर्वस्त्र’ करने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।Social Media:
Read Also: Delhi: पीएम मोदी दिल्ली में करेंगे भगवान बुद्ध के अवशेषों की दिव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन
तकनीक जहाँ वरदान है, वहीं इसके दुरुपयोग ने अब महिलाओं की गरिमा पर हमला शुरू कर दिया है। शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया पर महिलाओं की तस्वीरों को AI के जरिए ‘यौनिक रूप’ (Sexualize) देने और उन्हें ‘डिजिटली निर्वस्त्र’ (Undress) करने की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने इस गंभीर मुद्दे पर सीधे आईटी मंत्री का हस्तक्षेप मांगा है।
Read Also: Bellary: कर्नाटक में बैनर विवाद पर गरमाई सियासत, BJP विधायक जनार्दन रेड्डी के खिलाफ FIR दर्ज
शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार को आगाह किया है कि सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल महिलाओं के खिलाफ एक हथियार के रूप में हो रहा है। उन्होंने विशेष रूप से ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) के AI फीचर ‘Grok’ का जिक्र करते हुए कहा कि अनधिकृत रूप से महिलाओं की तस्वीरों का उपयोग कर उन्हें आपत्तिजनक तरीके से बदला जा रहा है।
सांसद की मुख्य मांगें: टेक कंपनियों की जवाबदेही: प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ‘Big Tech’ कंपनियों को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।सुरक्षा घेरा (Guardrails): ‘Grok’ जैसे AI टूल्स के लिए सख्त नियम और तकनीकी फिल्टर लगाए जाएं ताकि किसी की गरिमा का हनन न हो। त्वरित हस्तक्षेप: आईटी मंत्री इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर इन अनधिकृत ऐप्स पर कार्रवाई करें।सांसद का कड़ा प्रहार – ‘संस्कार और शिक्षा’ पर सवाल, सांसद चतुर्वेदी ने न केवल तकनीक, बल्कि समाज की मानसिकता पर भी तीखा प्रहार किया है। यह पहली बार नहीं है जब सांसद ने डिजिटल स्पेस में महिला सुरक्षा का मुद्दा उठाया है, लेकिन ‘डीपफेक’ और ‘AI प्रॉम्पटिंग’ के इस दौर में यह चुनौती और बड़ी हो गई है। अब सरकार क्या कदम उठाती है इस पर तमाम निगाहें लगी है।Social Media:
