Social Media: मोबाइल फोन का इस्तेमाल आज के युग में इतना ज्यादा बढ़ गया है कि बड़े ही नहीं बच्चे भी मोबाइल फोन के आदि हो चुके हैं। मोबाइल फोन बच्चों के लिए कितना बड़ा खतरा है यह हम सभी को पता है लेकिन फिर भी पेरेंट्स अपने बच्चों के हाथ में फोन थमा देते हैं लेकिन शायद आप यह नहीं जानते कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल आपके बच्चे की ग्रोथ में रुकावट बनता है। बच्चे की फिजिकल ग्रोथ के लिए भले ही आप उसे भरपूर पोषण दें लेकिन उसकी मेंटल ग्रोथ का क्या?
Read Also: CM की कुर्सी पर कौन बैठेंगा…’, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल बच्चों के मानसिक विकास में रुकावट बनता है जिसकी वजह से उन्हें कई बीमारियों का खतरा भी ज्यादा होता है और वह कम उम्र में ही चीजों को भूलने लगते हैं। अगर देखा जाए तो आज के बच्चे सोशल मीडिया का यूज करते हैं जो बच्चों की मानसिक स्थिति के लिए बहुत बड़ा खतरा है और इसी खतरे को दूर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया सरकार ने एक बड़ा फैसला लेने के बारे में सोचा है। ऑस्ट्रेलिया सरकार अब कभी भी बच्चों के लिए Social Media पर बैन लगा सकती है।
बच्चों के Social Media यूज पर लगेगा बैन-
ऑस्ट्रेलिया जल्द ही बच्चों के सोशल मीडिया यूज पर बैन लगा सकती है। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए यह जानकारी दी है कि सोशल मीडिया पर बच्चों के इस्तेमाल की एक आयु सीमा निर्धारित की जाएगी और बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर बैन लगाएगी। ऑस्ट्रेलिया सरकार का यह फैसला बच्चों को वर्चुअल दुनिया से बाहर निकलकर असली दुनिया के बारे में जानने और उसके बीच उन्हें रखने के लिए लिया गया है। बच्चों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल की आयु सीमा 14 वर्ष निर्धारित की जा सकती है।
Read Also: बहराइच में भेड़िए का आतंक जारी, छत पर सो रहे 11 साल के बच्चे पर किया हमला
कब पारित होगा यह कानून ?
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने जानकारी दी है कि बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर जल्द ही बैन लगाया जाएगा और Social Media इस्तेमाल करने की न्यूनतम समय सीमा 14 या 16 वर्ष के आस-पास रखी जा सकती है हालांकि सरकार का कहना है कि अक्टूबर तक निश्चित समय-सीमा तय कर ली जाएगी और 2024 के अंत तक बच्चों के सोशल मीडिया इस्तेमाल पर कानून लागू किया जा सकता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
