फतेहाबाद: हरियाणा की भाजपा नेत्री और अभिनेत्री सोनाली फोगाट का गोवा में बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह अपने कुछ स्टाफ सदस्यों के साथ गोवा गई थी। जहां से उनके निधन की खबर मिली है। वो एक टिकटॉक स्टार भी रह चुकी है। वह रियल्टी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। जिससे उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी। उनके निधन पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर तथा बीजेपी नेता शोक जताया है।
सोनाली फोगाट के निधन की सूचना से फतेहाबाद के गांव भूथनकलां में शोक की लहर व्याप्त है। सोनाली फोगाट भूथनकलां की ही रहने वाली थीं। सोनाली फोगाट की दो बहनें और 2 भाई हैं। जिनमें से एक भाई रिंकू सोनाली के निधन की सूचना पाकर गोवा रवाना हो चुका है। दोपहर 3 बजे फ्लाइट से उनका शव गोवा से रवाना होगा, जो शाम तक हिसार पहुंचेगा और हिसार में ही उनका अंतिम संस्कार होगा। सोनाली फोगाट के दूसरे भाई वतन ढाका ने बताया कि रात को लगातार सोनाली से उनकी बात होती रही है। गांव के लोग अब शोक जताने उनके निवास पर आ रहे हैं। सोनाली फोगाट ने प्रारंभिक शिक्षा भी गांव के स्कूल से ही ली थी। वहीं सोनाली फोगाट के गांव के कुछ लोगों ने मौत पर संदेह प्रकट करते हुए कारणों की जांच की मांग की है।
चौपाल पर बैठे सोनाली फोगाट के सहपाठी भूप सिंह का कहना था कि सोनाली फोगाट को मारा गया है, उनके हृदयाघात की बात पच नहीं रही, सीबीआई जांच करवाई जानी चाहिए। सोनाली फोगाट जब भी अपने पैतृक गांव आती तो लोगों से मिलती थी और लोगों की समस्याएं भी सुनती थीं। चौपाल पर बैठे लोगों ने शोक जताते हुए कहा कि सोनाली फोगाट गांव की बेटी थी। उनके निधन से पूरा गांव दुखी है। उनके साथ पढ़ चुके एक शख्स ने बताया कि सोनाली उनकी जूनियर थी, उन्होंने जब इलेक्शन लड़ा था तो गांव वालों ने चुनाव कैंपेन में भाग लिया। वे शुरू से ही कलाकारी और राजनीति में रूचि रखती थीं।
Read also: करनाल में चाचा ने अपने ही भतीजे को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा
से विधानसभा का चुनाव लड़ा था तथा उन्होंने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था। वे इस चुनाव में हार गई थीं। यद्यपि वह दावा कर रही थी कि वह आगामी उपचुनाव में आदमपुर से भाजपा के टिकट के लिए भी दावेदार है। कुलदीप बिश्नोई पिछले सप्ताह उनके आवास पर उनसे मिलने गए थे। सोनाली और कुलदीप बिश्नोई राजनीतिक विरोधी थे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Today Corona Update,
