दिवाली से पहले सोनम कपूर ने दिखाया दिलकश अवतार, मुल्तानी मिट्टी से बनी चोली पहनकर ढाया कहर

Bollywood, Sonam Kapoor, Sonam Kapoor Latest Photos, Sonam Kapoor Traditional Look, Sonam Kapoor Viral Photos, Sonam Kapoor wore Multani Mitti blouse, Sonam Cooper Khadi Lehenga,

Sonam Kapoor: टीवी इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री सोनम कपूर आए दिन अपने फैशन को लेकर चर्चाओं में रहती है.सोनम कपूर को फैशन क्यून भी कहा जाता है.इन दिनों अभिनेत्री ने अपने अनोखे और स्टाइलिश फैशन सेंस से फैंस को हैरान कर दिया है. इस बार दिवाली के पर्व पर सोनम (Sonam Kapoor) ने अपने इस ट्रेडिशनल अवतार से फैंस का दिल जीत लिया है.सोनम कपूर ने इस ट्रेडिशनल अवतार की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है.इस लुक को देख फैंश सोशल मीडिया पर भर-भर के तारीफ कर रहें है.

Read also- इस बार छठ पर यमुना में नहाना पड़ सकता है आपकी सेहत के लिए भारी, कर लें कोई अलग तैयारी

इस बार सोनम कपूर ने खादी का लहंगा और मिट्टी से बनी अनोखी चोली पहनी है.उनकी यह चोली कर्नाटक की लाल मिट्टी और मुल्तानी मिट्टी से बनी है, जो कि वाकई एक अनोखा और इम्प्रेसिव फैशन एलिमेंट है। इसके साथ सोनम ने अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया हुआ खादी का लहंगा पहना है, जो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रहा है।

सोनम कपूर का यह दिवाली लुक उनकी छोटी बहन रिया कपूर और उनकी स्टाइलिंग टीम वंशिका मक्कर और सनाया कपूर ने तैयार किया है। इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने हाथों में मेहंदी, मिनिमल मेकअप किया है और हैवी ज्वेलरी में वह गजब की खूबसूरत लग रही हैं। सोनम ने इस आउटफिट को देश की मिट्टी से जुड़ा बताया और इसे पहनकर वह गर्व महसूस कर रही हैं।

Read also- Nalanda Crime : नालंदा में पेड़ से लटका मिला एक शख्स का शव, आपसी विवाद में हत्या का शक

सोनम कपूर ने अपने पोस्ट में इस आउटफिट के बारे में बताते हुए लिखा कि यह सिर्फ एक परिधान नहीं है, बल्कि हमारी मिट्टी और परंपराओं से जुड़ी भावना को दर्शाता है। उन्होंने लिखा कि मिट्टी की ऊर्जा में लिपटी हुई, खादी और हमारे अंदर की देवी को सम्मान देते हुए। इस दिवाली, मुझे इस पारंपरिक परिधान को पहनकर गर्व महसूस हो रहा है।” इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने फैंस से पूछा है कि ‘इस दिवाली आप अपनी संस्कृति से जुड़ाव का जश्न कैसे मनाएंगे?’

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *