कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की नजर में केंद्र की मौजूदा सरकार लोकतंत्र से घृणा करती है। उन्होंने इसे चिंताजनक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार ने भारतीय लोकतंत्र के तीनों स्तंभों को तरीके से नष्ट किया है।हाल ही में खत्म हुए संसद के बजट सत्र का हवाला देते हुए सोनिया ने कहा की बीजेपी सरकार ने विपक्ष को जनता की अवाज उठाने से रोका।
सोनिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने मीडिया को डरा धमका कर उसकी स्वतंत्रता छीन ली है। केंद्रीय जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का मुद्दा उठाते हुए सोनिय़ा ने लिखा है कि बीजेपी में जाने वालों के खिलाफ मुकदमे गायब हो जाते हैं। महंगाई और बेरोजगारी का जिक्र करते हुए सोनिया ने लिखा की वित्त मंत्री निर्मला ने बजट में इनपर बात नहीं करी।
Read also: सचिन पायलट के अनशन पर क्या बोली कांग्रेस ?
सोनिया ने कहा की मोदी सरकार न्यायपालिका को नीचा दिखाने में लगी है। उन्होंने केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू की भाषा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस नेताओं के नफरती बयानों पर प्रधानमंत्री चुप्पी भी साधे रहते हैं। इसी तरह चीन के साथ हाथ मिलाकर भारत के संविधान की रक्षा के लिए हर कोशिश करेगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

