आज साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत का 70वां जन्मदिन है जिसे लेकर फैन्स में काफी उत्साह देखा गया । सभी लोगो ने अच्छे जीवन की शुभकामनाएं देते हुए रजनीकांत की आगामी फिल्म की बधाई दी । जिसे लेकर सभी लोग काफी उत्साहित हैं बता दें रजनीकांत की अगली फिल्म “अन्नाथे ” जनवरी 2021 में आने वाली है जो पोंगल भाषा में रिलीज की जाएगी ये थलाईवा की 168वीं फिल्म होगी।
रजनीकांत का जन्म 12 दिसम्बर 1950 को हुआ था । उन्होनें अपने फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म “अपूर्वा रांगगंगाल” से की जो 18 अगस्त 1975 में रिलीज हुई थी जिसके लिए उन्हें तीन नेशनल अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया था, जो एक बड़ी उपलब्धि थी ।
इनकी पहली बड़ी कोमर्शियल फिल्म “बिल्ला” थी जो 1980 में आई थी यह फिल्म अमिताभ बच्चन की स्टारर डाॅन की रिमेक थी जो 1978 में रिलीज की गई थी । रजनीकांत को साल 2000में पद्मभूषण से और 2016 में पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया था ।
रजनीकांत की अब तक लगभग सभी हिट गई है और अब भी फैन्स उनकी आगामी फिल्मों के लिए बेहद उत्साहित रहते हैं कई फिल्में जैसे शिवाजी द बाॅस और हाल ही में आई काला फिल्म बाॅलीवुड में दर्शकों द्दारा बेहद पसंद की गई थी ।
रजनीकांत की फिल्म केवल साउथ में नही बल्कि बाॅलीवुड सहित बाहर के देशों में बेहद पंसद की जाती रही है जैसे “मुथ्थू” यह फिल्म जापान में बहुत पसंद की गई थी । बता दें की बाॅलीवुड में रजनीकांत की पहली फिल्म अंधा कानून थी ।
गौरतलब है कि 2017 से ही रजनीकांत के फैन्स इस बात से बेहद उत्साहित है कि वह कब राजनीति में अपने कदम रखेंगे । आपको बता दें फैन्स रजनीकांत का जन्मदिन world style day के रुप में भी मनाते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
