ST Hasan News: समाजवादी पार्टी के सांसद एस. टी. हसन ने शनिवार को कहा कि उन्हें “एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है” और लोकसभा चुनाव के नतीजे जो अनुमान लगाए जा रहे हैं, उसके “विपरीत” होंगे।एग्जिट पोल ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को कुल 543 में से 350 से सीटें दी हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को लगभग 120-150 सीटें मिलने का अनुमान है। इस पर ही हसन ने बयान दिया।
Read Also: पंजाब: फतेहगढ़ साहिब में मालगाड़ी पटरी से उतरी, आवाजाही बाधित होने के बाद कई ट्रेनें रद्द
सपा नेता एस.टी. हसन ने दावा किया कि हमें पोल के आकडों पर यकीन नहीं है। जिस तरह से टेलिविजन में आप लोग आकडें देख रहे हैं। हमें लगता है कि इसके उल्टे नतीजे आने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अंंदर।”देखिए ये तो एग्जिट पोल हैं और एग्जिट आपको मालूम है कौन कर रहे हैं। ऐसे ही एग्जिट पोल 2004 में भी हुए थे। जिसके अंदर नतीजे उल्टे हो गए थे।अगर ईवीएम टेंपर नहीं हुई और ईमानदारी से काउंटिंग हो गई तो ये नतीजे उल्टे हो जाएंगे। इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और आप सब लोग देखते रह जाएंगे।”
Read Also: Weather: बिहार -यूपी समेत इन राज्यों को मिलेगी भीषण गर्मी से जल्द राहत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लोकसभाचुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने विपक्षों दलों में खलबली मचा गई है। मतदान समाप्त होते ही अलग-अलग एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो चुके है.यूपी में लगभग हर जगह एनडीए को बढ़त मिलने के अनुमान दिखाया गय़ा है । विपक्षी इंडिया गठबंधन काफी पीछे नजर आ रहा है
इस पर अखिलेश यादव ने कहा (On this Akhilesh Yadav said,), ‘एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter