प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो एवं सांसद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जो लोग ‘विश्व गुरु’ बनना चाहते हैं, वे महंगाई और बेरोजगारी को काबू में नहीं कर पा रहे हैं।
Read Also: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल बोले- अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में भारत अपने हितों की रक्षा करेगा
आपको बता दें, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो ‘बड़े-बड़े दावे’ कर रहे हैं, लेकिन ‘महंगाई और बेरोजगारी को कंट्रोल करने में फेल हो गए हैं। उन्होंने कहा, “जो लोग ‘विश्व गुरु’ बनना चाहते हैं, जो लोग दुनिया को लीड करना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी जो जुमले समय-समय पर बताती है कि हम दुनिया की तीसरी और चौथी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। आज महंगाई कहां पहुंच गई है। महंगाई बढ़ती जा रही है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।”
अखिलेश यादव की ये टिप्पणी PM मोदी की ओर से वाराणसी में आयोजित एक रैली में सपा और कांग्रेस पर निशाना साधने के तुरंत बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि सत्ता के लिए लालायित लोग केवल अपने परिवार को बढ़ावा देने पर फोकस करते हैं।