Parliament monsoon session suspended MPs:20 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र का आज अंतिम दिन था इस मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जो फेल हो गया वहीं आज लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए हंगामा करता रहा वहीं दोनों सदनों से कुछ सांसदों को सस्पेंड कर दिया आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद को हाल में सदन से सस्पेंशन के बाद बीजेपी पर निशाना साधा राघव चड्ढा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए सवाल किया कि मेरा अपराध क्या है जिस वजह से मुझे सस्पेंड क्या गया।
राघव ने कहा,’नमस्कार! मैं सस्पेंडेड सांसद राघव चड्ढा.. मुझे राज्यसभा से आज सस्पेंड कर दिया गया. मैं जानना चाहता हूं कि मेरा क्या अपराध है. क्या मेरा ये अपराध है कि, मैंने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेताओं से पार्लियामेंट में खड़े होकर सवाल पूछ लिया?राघव ने आगे कहा कि, ‘क्या मेरा ये अपराध है कि, मैंने दिल्ली सेवा बिल पर अपनी बात रखते हुए बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं से न्याय की मांग की? उन्हें उन्हीं का पुराना घोषणा पत्र दिखाकर वादे पूरा करने को कहा? बीजेपी को आईना दिखाया और आज की बीजेपी को आदवाणी वादी और बाजपेयी वादी होने की बात कही.क्या इन्हें ये डर सताता है कि कैसे एक 34 साल युवा संसद में खड़ा होकर हमें ललकारता है
Read also –महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस साइकिल से करेगी गश्त
My statement on suspension from Rajya Sabha
राज्य सभा से निलंबित होने पर मेरी प्रतिक्रिया pic.twitter.com/0jM3DS6M7I
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 11, 2023
राघव चड्ढा ने कहा ये बहुत शक्तिशाली लोग है ये किसी भी हद तक जा सकते है सदन के अंदर विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता विपक्ष के नेता का माइक ऑफ कर दिया जाता है इस मानसून सत्र में आप को तीन सांसदों को सस्पेंड किया गया ये लोग चाहते है कि कोई भी इनसे सवाल न पूछे बीजेपी और राहुल गांधी की सदस्यता ले सकती है तो कल को आप के किसी भी सांसद की सदस्यता रद्द कर सकती है मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि मैं आपकी इन चुनौतियों से डरने वाला नहीं हूं मैं अंत तक आपसे लड़ता रहूंगा