Raghav Chadha Suspended,नमस्कार!मैं सस्पेंडेड सांसद राघव चड्ढा.,सामने आया AAP नेता का पहला बयान

Parliament monsoon session suspended MPs:20 जुलाई से शुरू हुआ संसद का मानसून सत्र का आज अंतिम दिन था इस मानसून सत्र में विपक्षी दलों ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्‍वास प्रस्‍ताव पेश किया जो फेल हो गया वहीं आज लोकसभा और राज्‍यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्‍थगित कर दी गई मानसून सत्र के पहले दिन से ही मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष दोनों सदनों में आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए हंगामा करता रहा वहीं दोनों सदनों से कुछ सांसदों को सस्‍पेंड कर दिया आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद को हाल में सदन से सस्पेंशन के बाद बीजेपी पर निशाना साधा राघव चड्ढा ने वीडियो संदेश जारी करते हुए सवाल किया कि मेरा अपराध क्या है जिस वजह से मुझे सस्पेंड क्या गया।

राघव ने कहा,’नमस्कार! मैं सस्पेंडेड सांसद राघव चड्ढा.. मुझे राज्यसभा से आज सस्पेंड कर दिया गया. मैं जानना चाहता हूं कि मेरा क्या अपराध है. क्या मेरा ये अपराध है कि, मैंने दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के नेताओं से पार्लियामेंट में खड़े होकर सवाल पूछ लिया?राघव ने आगे कहा कि, ‘क्या मेरा ये अपराध है कि, मैंने दिल्ली सेवा बिल पर अपनी बात रखते हुए बीजेपी के सबसे बड़े नेताओं से न्याय की मांग की? उन्हें उन्हीं का पुराना घोषणा पत्र दिखाकर वादे पूरा करने को कहा? बीजेपी को आईना दिखाया और आज की बीजेपी को आदवाणी वादी और बाजपेयी वादी होने की बात कही.क्या इन्हें ये डर सताता है कि कैसे एक 34 साल युवा संसद में खड़ा होकर हमें ललकारता है

Read also –महाराष्ट्र के वाशिम में पुलिस साइकिल से करेगी गश्त

राघव चड्ढा ने कहा ये बहुत शक्तिशाली लोग है ये किसी भी हद तक जा सकते है  सदन के अंदर विपक्ष को बोलने नहीं दिया जाता विपक्ष के नेता  का माइक ऑफ कर दिया जाता है इस मानसून सत्र में आप को तीन सांसदों को सस्पेंड किया गया ये लोग चाहते है कि कोई भी इनसे सवाल न पूछे  बीजेपी और राहुल गांधी की सदस्यता ले सकती है तो कल को आप के किसी भी सांसद की सदस्यता रद्द कर सकती है मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि मैं आपकी इन चुनौतियों से डरने वाला नहीं हूं मैं अंत तक आपसे लड़ता रहूंगा

जानिए क्या है पूरा मामला- आपको बता दें कि बीते 7 अगस्त को राज्यसभा में दिल्ली सर्विसेज अमेंडमेंटबिल पास हुआ था बिल पास होने के बाद आप से राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने इस बिल को सिलेक्ट कमेटी के पास भेजने का प्रस्ताव पेश किया.जिसको लेकर राघव चड्ढा पर आरोप है कि इनमें चार सांसदों के नाम बिना सहमति के शामिल किए गए है।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana TwitterTotal Tv App

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *