SP Youth Protest:समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने नीट एग्जाम में कथित गड़बड़ी और पेपर लीक को लेकर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया।हाथों में प्लेकार्ड और पोस्टर थामे प्रदर्शनकारियों ने एनएटीए के खिलाफ नारेबाजी भी की।नीट-यूजी एग्जाम में कथित पेपर लीक के बीच प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया
एनटीए यानी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की देखरेख में नीट-यूजी एग्जाम पांच मई को देश भर में कराया गया था जिसमें लगभग 24 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।नीट-यूजी एग्जाम के नतीजों का ऐलान चार जून को किया गया था।बिहार समेत देश के कई राज्यों में एग्जाम के पेपर लीक होने के आरोप लगे हैं।
Read Also:DMK MP Kanimozhi: नीट एग्जाम पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने दिया ये बयान ,गरमाई सियासत
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने प्रर्दर्शन के दौरान कहा पेपर लीक तो एक बहाना है, चूंकि भारतीय जनता पार्टी को युवाओं से कुछ लेना-देना नहीं है, युवाओं से सिर्फ वोट लेना जानते हैं, युवाओं के हित के लिए आज तक एक भी काम इन्होंने नहीं किया है। आज हम सब लोगों ने ठाना है, हम लोग लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ेंगे, और हम लोगों को चाहे कुछ भी करना पड़े, किसी भी हद तक जाना पड़े, हम लोग तो शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, अगर हमारे प्रदेश अध्यक्ष जी का नेतृत्व होगा, तो हम लोग बहुत मजबूती से धरना प्रदर्शन में रहेंगे और छात्रों के लिए हमेशा यूं ही आवाज उठाते रहेंगे।”
“छात्रों के साथ मोदी-योगी की सरकार जो खिलवाड़ कर रही है, इसलिए हम छात्रों के साथ धरना-प्रदर्शन पर बैठे हैं। पेपर लीक हो रहे हैं, हमारे छात्रों के साथ, भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, ये नहीं चलेगा, ये सरकार नहीं कर पाएगी, छात्र धरने पर उतर आए हैं, छात्रों को न्याय मिलना चाहिए।”
Read Also:Crime News: हरियाणा में नवविवाहित जोड़े को गोलियों से भूना,आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
