( प्रदीप कुमार )- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले के प्रचीर से की गई घोषणाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए शनिवार को विशेष समीक्षा बैठक हुई है। इस बैठक में पीएम मोदी ने कई योजनाओं की तैयारियों की समीक्षा की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर दिए गए भाषण में की गई घोषणाओं की समीक्षा के लिए आज एक महत्वपूर्ण बैठक की है। अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में पीएम ने गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के आवास के लिए किफायती ऋण सुनिश्चित करने का जिक्र किया था।
आपको बता दें, स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में, पीएम ने घरों के लिए सौर ऊर्जा सुनिश्चित करने की भी बात कही थी। पीएम ने इस योजना को लागू करने की तैयारियों की भी समीक्षा की है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले से दिए अपने भाषण में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि भारत के पास अपने सपनों को पूरा करने वाली त्रिमूर्ति है।
Read Also: संजय सिंह को ED मुख्यालय से कहीं और शिफ्ट नहीं किया जाएगा – ED
प्रधानमंत्री ने कहा था कि ‘हमारा सौभाग्य है कि कुछ ऐसी चीजें हमारे पास हैं, जो हमारे पूर्वजों ने हमें दी हैं। आज हमारे पास डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) है, आज हमारे पास डेमोक्रेसी (लोकतंत्र) है और डायवर्सिटी (विविधता) है। यह त्रिमूर्ति भारत के हर सपने को साकार करने की ताकत रखती है। आज पूरी दुनिया में देशों की उम्र ढल रही है, तब भारत ऊर्जावान होकर आगे बढ़ रहा है।
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि ‘रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म’ का वादा विश्वास में बदल गया है। मैंने इस वादे को विश्वास में बदल दिया है। पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से विश्वकर्मा योजना का भी बड़ा ऐलान किया था।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
