शाह और फडणवीस की खास मुलाकात, अहम मुद्दों पर हुई बात

Fadnavis

Fadnavis: महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फडणवीस (Fadnavis) ने बुधवार रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर मुलाकात की। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जे. पी. नड्डा भी शामिल हुए। इससे पहले दिन फडणवीस ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।उन्होंने उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात की। शाह और फडणवीस के बीच ये मुलाकात महायुति नेताओं के बीच विभागों के बंटवारे को लेकर जारी सस्पेंस के बीच हुई है।

Read Also: Weather: शीतलहर के कारण ठंड ने दिखाए तीखे तेवर, शिमला से ज्यादा ठंडा हरियाणा

फडणवीस (Fadnavis) ने दिल्ली पहुंचने पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान फडणवीस ने महाराष्ट्र के देवता भगवान विट्ठल-रुक्मिणी की मूर्ति भेंट की है। इसके बाद वे उपराष्ट्रपति सचिवालय पहुंचे और उन्होंने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की और इसकी तस्वीरें भी साझा की । इसके साथ-साथ फडणवीस रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी से भी मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *