अमन पांडेय : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में भारीतय पुलिस सेवा के 74 वें बैच की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हाल ही में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाकर हमने दुनिया के सामने एक सफल उदाहरण पेश किया है। Amit Shah in Hyderabad
इस दौरान शाह ने कहा कि हमने सात दशकों में आंतरिक सुरक्षा के क्षेत्र में कई चुनौतियों का सामना किया है। इन चुनौतियों का सामना करते करते 36 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस एकेडमी में आप सभी को ट्रेनिंग दी गई है, इसने आप सभी को देश के सामने आने वाली सभी चुनौतियों का सामना करने के सक्षम बनाया है।
Read Also – युवाओं के लिए बुरी खबर, नही मना पाएंगे वैलेंटाइन डे
गृह मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने आने वाले 25 साल की समस्याओं से निपटने के लिए पुलिस टेक्नोलॉजी मिशन की स्थापना की है। यह हमारे देश के सभी पुलिस संस्थानों को तकनीकी की दृष्टि मजबूत बनाएगा। साथ ही पूरी पुलिस को टेक्नोसेवी बनाएगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
