Delhi News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के न्यू सीलमपुर इलाके में शनिवार देर रात एक तेज रफ्तार टाटा 407 मिनी ट्रक ने डिवाइडर को तोड़ते हुए पहले सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मारी, फिर पास में खड़े महिलाओं और बच्चों को कुचल दिया। हादसे में चार-पांच लोग घायल हुए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।सभी घायलों को पहले शास्त्री पार्क के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया।मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Read also- Iran Israel War: ईरान से निकाले गए 310 भारतीय नागरिकों को लेकर विमान पहुंचा दिल्ली
हादसे में एक कुल्फी की रेहड़ी के पास खड़े 4 से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को तुरंत शास्त्री पार्क के जगप्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए एलएनजेपी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मौके से ट्रक को जब्त कर लिया है सीलमपुर इलाके में हुआ यह हादसा न सिर्फ तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि नशे में गाड़ी चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।