National Games: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को सूचित किया है कि राज्य फरवरी-मार्च 2027 में राष्ट्रीय खेलों के 39वें सत्र की मेजबानी करेगा।अगले सत्र के मेजबान राज्य के रूप में मेघालय को उत्तराखंड में चल रहे 38वें खेलों के समापन समारोह के दौरान आईओए ध्वज सौंपा जाएगा। समारोह शुक्रवार को हल्द्वानी में होगा।
Read also-Crime News: एक्शन में हैदराबाद पुलिस, मुर्गों की लड़ाई में दनादन लग रहे थे पैसे…64 आरोपी गिरफ्तार
उषा ने सोमवार को संगमा को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मुझे आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आईओए ने 39वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के अधिकार मेघालय को आवंटित करने का फैसला किया है जो फरवरी-मार्च 2027 में आयोजित होने वाले हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘मेघालय रोमांचक यात्रा पर निकल रहा है तो मैं आपको उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में आमंत्रित करना चाहती हूं जहां आईओए ध्वज औपचारिक रूप से मेघालय को सौंपा जाएगा।’’
Read also-दिल्ली में सियासत तेज, 1984 सिख दंगे मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार दोषी करार
संगमा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ये ‘बहुत बड़ा सम्मान’ है कि उनके राज्य को 2027 में खेलों के मेजबान के रूप में चुना गया है।संगमा ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘यह साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मेघालय को आधिकारिक तौर पर 39वें राष्ट्रीय खेलों के लिए मेजबान घोषित किया गया है।’उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के अगले सत्र के लिए मेजबान के रूप में आईओए ध्वज को स्वीकार करने के लिए उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में शामिल होने के लिए उत्साहित हूं।
उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय खेलों में 38 टीम के लगभग 10,000 खिलाड़ी और अधिकारी भाग ले रहे हैं।खेल उत्तराखंड के सात शहरों में आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें देहरादून मुख्य आयोजन स्थल है। अन्य आयोजन स्थल हरिद्वार, नैनीताल, हल्द्वानी, रुद्रपुर, शिवपुरी और नई टिहरी हैं।