Sports News: भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने दो महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए नाबाद 77 रन बनाये जिसकी मदद से बड़ौदा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में पंजाब को सात विकेट से हराया। पंड्या ने 42 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से यह पारी खेली। पंजाब ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 222 रन बनाये थे जिसमें भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के 19 गेंद में 50 रन शामिल है। पंड्या की पारी के दम पर बड़ौदा ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 224 रन बनाये।
सितंबर में दुबई में एशिया कप सुपर फोर्स में श्रीलंका के खिलाफ खेलने के बाद पंड्या का यह पहला प्रतिस्पर्धी मैच था। उन्होंने चार ओवर गेंदबाजी करके 52 रन दिये और एक विकेट भी लिया। बड़ौदा इस समय आठ अंक लेकर ग्रुप तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि गुजरात शीर्ष पर और बंगाल तथा पंजाब क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर है। ग्रुप के एक अन्य मैच में गुजरात ने पुडुच्चेरी को नौ विकेट से हराया।
Read Also: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जॉर्जिया के संसदीय शिष्टमंडल ने मुलाक़ात की
पुडुच्चेरी की टीम 13.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई जबकि गुजरात ने जवाब में नौ ओवर में एक विकेट खोकर 84 रन बना लिये । सलामी बल्लेबाज करण लाल की 50 गेंद में 113 रन की पारी से बंगाल ने आठ गेंद शेष रहते हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से हराया। हिमाचल के पांच विकेट पर 208 रन के जवाब में बंगाल ने पांच विकेट पर 212 रन बनाये। हरियाणा ने अंकित कुमार के नाबाद 78 रन की पारी के बूते सेना (चार विकेट पर 157 रन) को चार विकेट से हराया। हरियाणा ने 19 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। Sports News:
