ऑपरेशन सिंधु जारी ,ईरान से भारतीयों की हुई एक और सफल वापसी

Operation Sindhu : ईरान और इज़रायल के बीच जारी तनाव के बीच भारत सरकार का ऑपरेशन सिंधु एक बार फिर सफल साबित हुआ है। ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी का सिलसिला जारी है, और बीती रात एक और विशेष उड़ान दिल्ली पहुंची।ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाने का अभियान तेज कर दिया है। बीती रात, ईरान के मशहद शहर से 285 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष उड़ान दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतरी। इस फ्लाइट में जम्मू-कश्मीर, बिहार, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के नागरिक शामिल थे, जिनमें अधिकांश छात्र और पर्यटन थे।

Read also- उत्तर प्रदेश में कुलपतियों के 99वें वार्षिक अधिवेशन सत्र को उपराष्ट्रपति ने संबोधित किया

दिल्ली हवाई अड्डे पर इन नागरिकों का स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मार्गेरिटा ने किया। वापस लौटे भारतीयों ने भारत सरकार, विदेश मंत्रालय और ईरान में भारतीय दूतावास की जमकर तारीफ की। ईरान और इज़रायल के बीच पिछले कई दिनों से भीषण युद्ध चल रहा है। दोनों ओर से मिसाइल और ड्रोन हमले हो रहे हैं, जिसके चलते पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ऐसे में भारत सरकार ने 18 जून को ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था, जिसके तहत अब तक 1,713 भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा चुका है।

Read also-Israel-Iran War: पुतिन ने तेहरान के प्रति समर्थन जताने के लिए ईरानी के विदेश मंत्री से की मुलाकात

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि यह अभियान मिशन मोड में चल रहा है। ईरान ने अपने हवाई क्षेत्र को खोलकर भारत के इस प्रयास में सहयोग दिया है। इसके अलावा, अर्मेनिया और तुर्कमेनिस्तान के रास्ते भी भारतीयों को निकाला गया है।दिल्ली पहुंचे इन नागरिकों ने हवाई अड्डे पर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए। कई लोग अपने परिवार से मिलकर भावुक हो गए।जम्मू-कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने भी इस सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए सरकार का आभार जताया, लेकिन साथ ही अपील की कि ईरान में अभी भी फंसे लगभग 700 छात्रों को जल्द से जल्द निकाला जाए।ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत से अब तक कई उड़ानों के जरिए भारतीयों को वापस लाया गया है। शुक्रवार को 290, शनिवार को 310, और अब रविवार को 285 नागरिकों की वापसी हुई है। सरकार ने साफ किया है कि ईरान और इज़रायल में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित निकालने तक यह अभियान जारी रहेगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *