Sports News: भारत के ‘पुश-अप्स मैन’ के नाम से मशहूर रोहताश चौधरी ने नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 60 पाउंड वजन के साथ 847 पुश-अप्स करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पीटीआई वीडियो से बात करते हुए चौधरी ने इस उपलब्धि को भारतीय सैनिकों को समर्पित किया। उन्होंने कहा, “मैं यह रिकॉर्ड अपने देश के सैनिकों को समर्पित करता हूं।“Sports News:
Read Also: आतंकवादी कर रहे सिम कार्ड का दुरुपयोग, कश्मीर घाटी में कई जगहों पर छापेमारी
उन्होंने कहा, “यह रिकॉर्ड मैंने अकेले नहीं बनाया है, यह हर भारतीय ने बनाया है, मैं तो बस एक माध्यम था। साथ ही चौधरी ने कहा कि हमारे युवाओं को जीवन के उतार-चढ़ाव से कभी निराश नहीं होना चाहिए; उन्हें हमेशा सकारात्मक रहना चाहिए।Sports News:
खेल मंत्री ने की सराहना – दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक घंटे में 27 किलोग्राम वजन के साथ 847 पुश-अप करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने रोहताश चौधरी की सराहना की। मनसुख मांडविया ने कहा कि रोहताश चौधरी की उपलब्धि से देश को बहुत गर्व हुआ है और ये युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।Sports News:
Read Also: दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 400 के पार, वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज
उन्होंने कहा, “एक घंटे में 27 किलो वजन के साथ 847 पुश-अप्स करके और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज कराकर रोहताश चौधरी ने देश को गौरवान्वित किया है। वे फिट इंडिया के प्रतीक हैं और उन्होंने ये विश्व रिकॉर्ड बनाकर देश का मान बढ़ाया है।Sports News:
