Sports: राजीव मेहता का खेल में बड़ा कद, एफसीए के महासचिव बने

 Rajiv Mehta General Secretary of FCA:

Rajiv Mehta General Secretary of FCA: भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के पूर्व आला अधिकारी राजीव मेहता को एशियाई तलवारबाजी परिसंघ (एफसीए) का महासचिव चुना गया है। वो इस पद पर काबिज होने वाले देश के पहले प्रशासक हैं।मेहता को एक दिसंबर को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में संस्था की आम सभा की बैठक के दौरान एफसीए के महासचिव के रूप में चुना गया था।

Read also- Health Alert: स्वच्छ पेयजल के लिए प्लास्टिक की बोतल का पानी आपकी सेहत के लिए है जहर समान, सावधान!

IOA पद दी ये सेवाएँ-  मेहता ने 2014 से 2022 तक आठ वर्षों तक आईओए के महासचिव के रूप में कार्य किया।वो वर्तमान में भारतीय तलवारबाजी संघ के भी महासचिव हैं।मेहता का 2024-28 की अवधि के लिए एफसीए महासचिव के रूप में चुनाव अंतरराष्ट्रीय संघों में भारतीय खेल प्रशासकों के बढ़ते प्रभाव को उजागर करता है।

Read also- पन्ना में हीरों की नीलामी, एक किसान रातों रात बना लखपति

हमें एफसीए की उन्नति के लिए… एफसीए में महाद्वीप के 46 सदस्य देशों का प्रतिनिधित्व है। मेहता ने कहा, ‘‘मुझे पूरा विश्वास है कि आंतरिक और बाहरी हितधारकों के साथ मजबूत कामकाजी संबंध हमें एफसीए की उन्नति के लिए बेहतर लाभ हासिल करने में मदद करेंगे। हमारा लक्ष्य तलवारबाजी में सहयोग, खुलेपन और पारदर्शिता के एक नए युग की शुरुआत करना है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *