पूर्व कांग्रेस विधायक ने BJP और AAP पर बोला सियासी हमला, कहा 10-11 सालों से कोई काम नहीं हुआ

Delhi Elections: 
Delhi Elections:  पूर्व कांग्रेस विधायक और कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज ने केंद्र और दिल्ली की एएपी सरकार पर कहा कि दोनों सरकारें एक-दूसरे पर आरोप लगाने में व्यस्त रहीं, और पिछले दस सालों से दिल्ली के लोगों को अनदेखा कर रही हैं।भारद्वाज ने कहा कि पिछले 10-11 सालों में दिल्ली की जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं हुआ।

Read also- Sports: राजीव मेहता का खेल में बड़ा कद, एफसीए के महासचिव बने

BJP और AAP पर कही ये बात-  ये सरकारें एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए जवाब देने से भागती रहीं। वे कभी भी जनता के प्रति जवाबदेह नहीं रहीं, बल्कि हमेशा एक-दूसरे पर अपनी ज़िम्मेदारियां थोपने की कोशिश करती रहीं।उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता निराश है, क्योंकि इन सरकारों के सारे वादे खोखले साबित हुए।

Read also- Health Alert: स्वच्छ पेयजल के लिए प्लास्टिक की बोतल का पानी आपकी सेहत के लिए है जहर समान, सावधान!

अनिल भारद्वाज, अध्यक्ष, कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट, दिल्ली कांग्रेस: लोग आज ही जा चुके हैं इन सरकारों से, 10-11 साल में दिल्ली की जनता के जनहित और जनकल्याण के काम नहीं हुए। अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ते हुए सरकारें आपस में जवाबदेही से बचते रही। अकाउंटेबल नहीं हुई जनता के प्रति, बल्कि यो कोशिश की गई कि किसी भी तरह गोल-गोल करके अपनी जिम्मेदारी को दूसरों के ऊपर डालते रहें।

नारे और वादे खोखले साबित हुए- दिल्ली की जनता त्राहिमाम कर रही है। दिल्ली की जनता को जो उम्मीदें थी इनके नारे और वादों से वो पूरी तरह खोखले साबित हुए जनलोकपाल आज इनकी डिक्शनरी में नहीं है। सिटीजन चार्टर ये लोग भूल गए, आज ये जो कहते थे कि हम लोग जो दो कमरों के मकान से काम चलाते थे कि हम लोग तो दो कमरों के मकान से काम चलाएंगे। हमें तो जी ज्यादा सुरक्षा नहीं चाहिए अगर 45 करोड़ आप शीशमहल के रेनोवेशन में लगाएंगे, अगर आप दिल्ली के अलावा पंजाब से भी सिक्योरिटी को अपने साथ रखते हैं तो क्या आप कहना चाहते हैं।”

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *