UP Politics News: मिल्कीपुर विधानसभा उप-चुनाव के लिए नामांकन करने से पहले समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद ने बुधवार को हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की।फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद का मुकाबला बीजेपी के चंद्रभान पासवान से है।समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था।
Read also-सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी बोले- सेना किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह सक्षम
5 फरवरी को होगा मतदान – इस वजह से यहां चुनाव कराना जरूरी हुआ।कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार नहीं खड़ा करने और इसके बजाय विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक समाजवादी पार्टी (एसपी) के उम्मीदवार का समर्थन करने का फैसला किया है।उप-चुनाव पांच फरवरी को होना है और वोटों की गिनती आठ फरवरी को होगी।आपको बता दें कि मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है।
Read also-Yonex India Open टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर, विश्व चैंपियन आन सी-यंग को मिली कड़ी चुनौती
सपा बड़े अंतर से जीतेगी चुनाव – सपा से टिकट मिलने पर अजीत प्रसाद बोले देखिए समाजवादी पार्टी ने मुझे उम्मीदवार बनाया है। हम लोग पूरी तरीके से तैयार हैं। आज मेरा नामांकन है और हम लोग पूरी जोर-घोष से यहां पर नामांकन करेंगे और समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से चुनाव जीतेगी।अगर विकास किया है तो सिर्फ और सिर्फ अखिलेश यादव जी ने किया है और अवधेश प्रसाद जी ने किया है और आज जो है मिल्कीपुर की सम्मानित जनता जो है सिर्फ अखिलेश यादव जी की साइकिल को देश रही है और आठ तारीख को जब रिजल्ट आएगा, तो उसमें समाजवादी पार्टी बहुत बड़े अंतर से जीतने जा रही है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
