Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के तूफान में उड़ा श्रीलंका, Asia Cup के फाइनल में पहुंची इंडिया टीम

Asia Cup: 

Asia Cup:  वैभव सूर्यवंशी की लगातार दूसरी अर्धशतकीय पारी से भारत ने अंडर-19 एशिया कप वनडे के सेमीफाइनल में शुक्रवार को यहां श्रीलंका को 170 गेंद शेष रहते सात विकेट से शिकस्त दी।श्रीलंका की पारी को 46.2 ओवर में 173 रन पर समेटने के बाद भारत ने सूर्यवंशी की 36 गेंद में 67 रन की ताबड़तोड़ पारी के बूते तीन विकेट गंवाकर महज 24.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

Read also- UP: संभल में पुलिस ने संभाला मोर्चा, कड़ी सुरक्षा के बीच अदा की गई जुमे की नमाज

सूर्यवंशी ने रचा इतिहास-  सूर्यवंशी ने हाल में आईपीएल नीलामी में सुर्खियां बटोरी थी जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा। वह लीग के इतिहास में नीलामी में उतरने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने।बाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यवंशी ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाए। रविवार को दुबई में खेले जाने वाले फाइनल में भारत के सामने बांग्लादेश की चुनौती होगी।

बांग्लादेश से होगा फाइनल मैच-  बांग्लादेश ने एक और सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए मिले 117 रन के लक्ष्य को महज 22.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।लैकविन अबेसिंघे (110 गेंद में 69 रन) और शारुजन शनमुगनाथन (78गेंद में 42 रन) की शानदार बल्लेबाजी के बावजूद भारत के खिलाफ श्रीलंका के बल्लेबाज कभी लय हासिल नहीं कर सके।

Read also- Kisan Andolan News: किसान नेता सरवन सिंह पंढेर का छलका दर्द, केंद्र सरकार पर दी ये प्रतिक्रिया

श्रीलंका ने आठ रन तक शुरुआती तीन विकेट गंवा दिए जिसके बाद अबेसिंघे और शनमुगनाथन ने चौथे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी की।इस साझेदारी के टूटने के बाद टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाती रही।चेतन शर्मा (34 रन पर तीन विकेट), किरण चोरमले (32 रन पर दो विकेट), और आयुष म्हात्रे (37 रन पर दो विकेट) ने श्रीलंका के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया।

भारत ने खेला शानदार मैच-  भारत ने आक्रामक अंदाज में लक्ष्य का पीछा करना शुरू किया। आयुष म्हात्रे (28 गेंद में 34 रन) ने पहले विकेट के लिए 8.3 ओवर में सूर्यवंशी के साथ 91 रन जोड़ दिए।सूर्यवंशी ने पारी के दूसरे ओवर में दुलनिथ सिगेरा के खिलाफ तीन छक्के और एक चौका लगाया। इस गेंदबाज ने इस ओवर में 31 रन लुटाए। म्हात्रे ने भी दूसरे छोर से तेजी से रन बनाए।
इस साझेदारी को नौवें ओवर में विहास थेवमिका ने म्हात्रे को आउट कर तोड़ा।

आंद्रे सिद्धार्थ ने खेली शानदार पारी-  इस विकेट का सूर्यवंशी पर हालांकि ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ा जिन्होंने परिपक्वता दिखाते हुए सी आंद्रे सिद्धार्थ (22) के साथ दूसरे विकेट के लिए 41 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी में तेजी से रन बनाना जारी रखा।वे 14वें ओवर में जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 132 रन था। कप्तान मोहम्मद अमान (नाबाद 25) ने छक्के के साथ टीम को जीत दिला दी। केपी कार्तिकेय 11 रन पर नाबाद रहे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *