दिल्ली की मार्केट से भी सस्ते पड़ते हैं नोएडा के ये 5 बाजार, कम पैसों में खुल जाती है खरीदारों की किस्मत

(अजय पाल)Noida Top Cheaply Market:घूमना-फिरना, टेस्टी खाना और शॉपिंग यह ऐसी चीज हैं, जो हर व्यक्ति की फेवरेट लिस्ट में शामिल होती है। अगर आप खरीदारी करने की शौकीन हैं तो आज हम आपको नोएडा के कुछ सस्ते और शानदार मार्केट के बारे में बताने जा  रहा है ।  नोएडा के उन सभी कम दामों में ढेरों सामान देने वाले मार्केट के बारें में, जहां एक बार जरूर जाना चाहिए। आइए जानते हैं.. नोएडा के कुछ फेमस मार्केट के बारें में, जहां शॉपिंग करने के बेस्ट ऑप्शन मौजूद हैं।

Read also-Asian Games: भारत ने तोड़े 72 साल के सभी कीर्तिमान, रिकॉर्ड गोल्ड से रच दिया इतिहास

जगत फार्म मार्केट – आपको बता दे कि जगत फार्म मार्केट ग्रेटर नोएडा में स्थित है, यहां से भी आप सस्ते में कॉस्मेटिक का सामान, ज्वेलरी, कपड़े और कुर्तियां खरीद सकते हैं। यही नहीं यहां आप अपने कपड़ों को आराम से डाई भी करा सकते हैं। इस मार्केट का साऊथ इंडियन खाना काफी ज्यादा टेस्टी है, आपको इस जगह का सांभर और इडली जरूर ट्राई करना चाहिए।

अट्टा मार्केट नोएडा की फेमस मार्केट  में  से एक अट्टा मार्केट है । इस मार्केट के बारे में नोएडा के लोगों को जरूर पता होगा लेकिन अगर आप घूमने के लिए गए हैं और शॉपिंग करना चाहते हैं तो यहां पर आपको बहुत कम कीमत में कपड़े और फुटवियर मिल जाएंगे। महिलाओं को सुंदर एक्सेसरीज पहनने का शौक होता है, जो उन्हें यहां पर कम कीमत में मिल जाएगी।

बारह बाईस मार्केट – अगर आप इलेक्ट्रॉनिक सामान ठीक कराना चाहते हैं, या फिर सस्ते में सब्जी, घरेलू सामानों को खरीदना चाहते हैं या फिर पूजा का सामान लेना चाहते हैं, तो आप बारह बाईस मार्केट में जा सकते हैं। अगर आपको कड़क चाय पीनी है, तो एक बार आपको यहां जरूर विजिट करना चाहिए। इसके अलावा यहां टिक्की, चाउमीन, मोमोज और चाय जैसे कई स्ट्रीट फूड भी मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *