करनाल- हरियाणा में कुमारी शैलजा के नेतृत्व में कांग्रेस की संदेश यात्रा आज सीएम सिटी करनाल में है। प्रदेश में चुनावी जंग से पहले जुबानी जंग का दौर जारी है। करनाल में पहुंची कांग्रेस संदेश यात्रा में SRK ग्रुप ने BJP को जमकर निशाने पर लिया। इस दौरान रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर बयान दिया कि हम राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में एक हैं और हम कांग्रेस की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं।
आपको बता दें, सीएम सिटी करनाल में जब कांग्रेस संदेश यात्रा पहुंची तो इसमें कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी शामिल हुए और जब उनसे पूछा गया कि इस यात्रा से कांग्रेस पार्टी को कितनी मजबूती मिलेगी तो उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस इस यात्रा से काफी मजबूत होगी।
Read Also: बजट 2024: रियल एस्टेट उद्योग चाहता है कि सरकार हाउसिंग फाइनेंस पर आयकर राहत बढ़ाए
इसके अलावा जब रणदीप सुरजेवाला से पूछा गया कि क्या ये यात्रा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा गुट को कमजोर करने के लिए की जा रही है तो इसका जवाब देते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हम गुट में बंटे हुए नहीं हैं, ये यात्रा सिर्फ और सिर्फ जनता और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए निकाली जा रही है, हम राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में एक हैं। इसके साथ ही जब उनसे सवाल पूछा गया कि क्या आप विधानसभा चुनाव लडेंगे तो उन्होंने पहले तो कह दिया कि बिलकुल चुनाव लडेंगे लेकिन फिर ये कहा कि यह तो केंद्रीय चुनाव समिति तय करेगी कि टिकट किसको मिलेगी। बहराल चुनाव नजदीक हैं ऐसे में देखना होगा कि आने वाले चुनावों में क्या कुछ देखने को मिलता है और कांग्रेस संदेश यात्रा का आगामी चुनाव में कितना लाभ मिलता है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
