जेडीयू में भी होगी भगदड़, महाराष्ट्र सरकार जैसा होगा अंजाम – सुशील मोदी

(आकाश शर्मा)- SUSHIL MODI STATEMENT-  बिहार के पूर्व उप- मुख्यमंत्री और भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने जेडीयू में टूट का दावा किया । साथ ही महाराष्ट्र जैसे हालात होने की आशंका जताई है।
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि शरद पवार की पार्टी NCP में बगावत विपक्षी एकता की पटना बैठक का परिणाम है। इसमें राहुल गांधी को प्रोजेक्ट करने की जमीन तैयार की जा रही थी। सुशील मोदी ने दावा किया कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसे हालात हो सकते हैं। इसके बाद तो प्रदेश बीजेपी नेताओं ने तो फिर बड़े बड़े दावे कर ड़ाले। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा कर दिया कि जेडीयू में भी बहुत जल्द टूट होगी।

सुशील मोदी की मौजूदगी में बोले नीतीश कुमार- भ्रष्‍टाचार नहीं सहा,  सांप्रदायिकता भी मंजूर नहीं | Jansatta

टूट होने की बताई वजह, जेडीयू नहीं करेगी राहुल गांधी को स्वीकार
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार के 13- 14 साल में कभी भी ऐसी विधायकों से  एक एक करके विकास की योजना पर अपडेट नहीं लिया। महाराष्ट्र के सियासी भूचाल से नीतीश कुमार डर गए हैं और अपने विधायकों से वन टू वन मीटिंग कर रहे है। स्थिति को देख कर मीटिंग ले रहे है। जेडीयू के नेता भी राहुल गांधी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे।

Read also-‘सत्यप्रेम की कथा’ के सिनेमा हॉल में फैंस से अचानक मिले कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

Ramdas Athawale frowns over tie-up between Eknath Shinde faction of Shiv  Sena and Kawade's PRP - The Economic Times

रामदास अठावले ने भी की सियासत पर भविष्यवाणी
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने यूपी-बिहार की सियासत को लेकर बड़ा दावा किया है नीतीश कुमार की पार्टी में टूट होगी। यूपी में RLD भी समाजवादी पार्टी का साथ छोड़कर NDA का हिस्सा बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *