(दिवाँशी)- DELHI WRESTLERS UPDATE-भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाले पहलवान अब सड़क की जगह कोर्ट में लड़ाई लडेंगे।
आंदोलनकारी साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने ट्वीट कर अपने अगले कदम की जानकारी दी। उन्होनें लिखा, ‘7 जून को हुई वार्ता में सरकार ने जो वादे किए, उन पर अमल करते हुए 15 जून को एक चार्जशीट पेश कर दी गई। जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब तक पहलवानों की लडाई सड़क की जगह कोर्ट में जारी रहेगा। साक्षी ने बताया कि यह लडाई अब रूकने वाली नहीं है, अंतिम दम तक न्याय को लेकर संघर्ष करते रहेंगे। साथ ही साक्षी मलिक की मां सुदेश ने इस मामले पर बोलने से मना कर दिया।
Read also-फेशियल करने के बाद भी, चेहरे पर नहीं दिखता ग्लो ? जानिए वजह
मामला कोर्ट में है, वो अपना काम करेगीः बृजभूषण
पहलवानों के ऐलान के बाद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उनके खिलाफ कथित यौन उत्पीडन का मामला कोर्ट में है और वह अपना काम करेगी। साथ ही उन्होने ये भी कहा कि मैं मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता।
गौहाटी हाईकोर्ट के आदेश के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ का चुनाव कार्यक्रम सोमवार को स्थगित कर दिया गया। निर्वाचन अधिकारी मित्तल कुमार ने कहा कि अदालत का अगला आदेश मिलने के बाद पूरी चुनावी प्रक्रिया की एक बार फिर से समीक्षा की जाएगी।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
