(इशिका)- OBAMA FORMER PRESIDENT USA BREAKING- अमेरिका के मशहूर ईसाइ धर्म के प्रचारक पैस्टर जॉनी मूर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा को नसीहत देते हुए कहा कि वे भारत के विरुद्ध बोलने की बजाए भारत के द्वारा की गई तरक्की की तारीफ करें। उन्होंने कहा, भारत मानव इतिहास में सबसे अधिक विविधता वाला देश है। ओबामा ने भारत में धर्म की आजादी को लेकर एक विवादित बयान दिया था जिसके बाद उनके बयान की आलोचना भारत के साथ- साथ उनके देश अमेरिका में भी हो रही है। ओबामा को लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके इसी विवादित बयान पर मूर ने कहा है कि एक अमेरिकी होने के तौर पर हमारा ध्यान किसी देश के अच्छे पहलुओं पर होना चाहिए न कि उस देश की खामियां खोजने पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निजी तौर पर आलोचना करना और सार्वजनिक तौर पर प्रशंसा करना ही अच्छी राजनीति है।
जॉनी मूर ने कहा कि भारत धर्म की प्रयोगशाला है और अमेरिका ने भारत से काफी कुछ सीखा है। उन्होंने ये भी कहा कि जब वे धर्म के बारे में जानने के लिए भारत गए तो उन्हें समझ आया कि वो महान लोकतंत्र है जहां एक साथ मिलजुल कर अनेक भाषाओं, धर्मों के लोग रहते है।
Read also- अगले कदम को लेकर दिया बयान, अब सड़क की बजाय कोर्ट में लड़ेंगे पहलवान
भारत में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की रक्षा है जरूरी-ओबामा
जब पीएम मोदी 22 जून को राजकीय अतिथि के तौर पर वाशिंगटन में मौजूद थे तब ओबामा ने एक इंटरव्यू के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को सलाह दी थी कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी से भारत में रहने वाले मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के बारे में बात करनी चाहिए।