लोकसभा का चुनावी संग्राम जारी है। छठे चरण के मतदान के बाद अब अंतिम सातवें चरण का मतदान शेष रह रहा है, जोकि 1 जून को संपन्न होगा। हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों व करनाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीते दिन छठे चरण में ही वोटिंग हुई है, जिसके बाद रविवार को नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में हुए शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता का धन्यवाद अदा किया है और BJP पर हमला बोला है।
Read Also: Himachal Pradesh: पीएम मोदी आपदा के दौरान राज्य की मदद के लिए नौ हजार करोड़ रुपये नहीं दे सके – राहुल गांधी
आपको बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रविवार को अपने रोहतक स्थित आवास पर बीते दिन हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर व करनाल विधानसभा उपचुनाव में शांतिपूर्वक मतदान के लिए प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि यही स्वस्थ लोकतंत्र की खासियत है। यह प्रजातंत्र के लिए बहुत अच्छा संकेत है। इसके साथ ही उन्होंने बड़ा दावा भी कर दिया कि जिस तरह का माहौल इस बार मतदान का रहा, उससे कांग्रेस पार्टी क्लीन स्वीप करने जा रही है।
पूर्व CM हुड्डा ने ट्वीट किया कि “शांतिपूर्ण और उत्साह के साथ मतदान करने के लिए प्रदेशवासियों का आभार। लोकतंत्र के इस पर्व में हरियाणावासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाया। इंडिया गठबंधन ने जमीनी मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा, जिसका असर पूरे हरियाणा में देखने को मिला। कार्यकताओं की 5 साल की मेहनत अब स्ट्रांग रूम में पहुँच चुकी है। अब मतगणना होने तक इसकी पहरेदारी में किसी तरह की कोताही नहीं रहनी चाहिए।”
Read Also: Delhi News : बेबी केयर सेंटर में आग को लेकर सियासत, BJP ने आप पर लगाए गंभीर आरोप !
हुड्डा ने BJP पर बोला हमला
इससे अलावा पूर्व CM हुड्डा ने मनोहर लाल खट्टर के सरकारी कर्मचारियों को लेकर दिए बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि BJP अपनी हार स्वीकार कर चुकी है और इसलिए ही अनाप-शनाप बयानबाजी की जा रही है। हार की बौखलाहट के चलते ही पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल बेतुके बयान देने में लगे हुए हैं। वहीं बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद की मौत पर दुख व्यक्त करते उन्होंने कहा कि अभी उनकी उम्र बहुत कम थी, उनका भविष्य उज्जवल था। मगर यह खबर बड़ी दुखदाई है। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव में दमखम के साथ लगे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद अदा किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter