Rahul Gandhi on PM Modi: हिमाचल प्रदेश के नाहन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 साल में 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर दिया, लेकिन वे पिछले साल आई आपदा से निपटने के लिए राज्य को नौ हजार करोड़ नहीं दे सके
Read also-Shahrukh Khan : IPL में केकेआर के शानदार प्रदर्शन से गौतम गंभीर के मुरीद हुए शाहरुख खान
राहुल गांधी ने कही ये बात- यहां पर आपदा आई हिमाचल प्रदेश ने प्रधानमंत्री से सपोर्ट मांगी अगली मीटिंग में प्रधानमंत्री आएंगे आप हिमाचल की जनता को बताइए जब हिमाचल की जनता को जरूरत थी आपने हिमाचल को कितने पैसे भेजे? हमने नौ हजार करोड़ मांगे थे उन्होंने नहीं भेजे। मगर 22 लोगों का पिछले 10 साल में नरेंद्र मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ किया। अगर आप अडाणी का शेयर प्राइज देखें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वॉर्न इन होते हैं।
Read also-Cyclone Remal: समंदर से तबाही लेकर बढ़ रहा है चक्रवाती तूफान ‘रेमल’- , 349 फ्लाइट हुईं रद्द – जहाजों पर ऱखी जा रही निगरानी
उसके एकदम बाद आज आप जाकर गूगल पर देखिए अडाणी जी के शेयर प्राइज बढ़ते जाते हैं डायरेक्ट। पूरा देश जानता है जो शेयर खरीदते हैं जानते हैं कि भई अगर नरेंद्र मोदी हैं तो अडाणी का बिजनेस आसमान में जाएगा, पूरा देश जानता है और सारे इन्वेस्टर जानते हैं।
राहुल गांधी ने पुणे की घटना पर दी ये प्रतिक्रिया..
“पुणे में एक अमीर घर का बेटा पोर्शे गाड़ी में शराब पीकर 17 साल का बच्चा, शराब पीकर पोर्श गाड़ी को 200 किलोमीटर प्रति घंटा चलाता है 11 बजे रात को, दो लोगों को मार देता है कोर्ट उसे कहता है कि 300 शब्द का एसे लिखो अब अगर बस ड्राइवर, ट्रक ड्रावर, ऑटो ड्राइवर, उबर ड्राइवर गलती से किसी को मार देता है।कोर्ट उसे कहता है कि 300 शब्द का एसे लिखो अब अगर बस ड्राइवर, ट्रक ड्रावर, ऑटो ड्राइवर, उबर ड्राइवर गलती से किसी को मार देता है 10 साल की सजा होती है चाबी उठाकर फेंक देते हैं। उबर ड्राइवर से, ऑटो ड्राइवर से बस, ट्रक ड्राइवर से ये क्यों नहीं कहते कि भइया 300 शब्द का निबंध लिखो और चलाओ जितना चलाना है। क्यों क्योंकि ये गरीब हैं ये अमीर है।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter