Stock Market: विदेशी पूंजी की आवक बढ़ने और चुनींदा बैंकों के शेयरों में खरीदारी बुधवार को इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती बढ़त गंवा दी और बाजार आखिर में मामूली रूप से चढकर बंद हुए।विशेषज्ञों के अनुसार निवेशकों ने छह दिसंबर को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजे से पहले सतर्क रुख अपनाया।30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 110 अंक बढ़कर 80,956 पर जबकि एनएसई निफ्टी 10 अंक चढ़कर 24,467 पर बंद हुआ।
Read also-दिल्ली में दो वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, 1 की मौत
टाइटन को मिली बढ़त- सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और टाइटन सबसे ज्यादा बढत में रहे; वहीं भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स, अडाणी पोर्ट्स, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन और मारुति सुजुकी सबसे ज्यादा गिरे।बैंक, रियलिटी, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और कैपिटल गुड्सू शेयरों ने बाजार को गति दी ; जबकि ऑटो, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस और टेलीकॉम शेयरों ने बाजार को नीचे खींच लिया।
Read also-कॉलेज परिसर में बनी मस्जिद में नमाज के दौरान छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा, 7 लोग गिरफ्तार
कंपोजिट चढकर बंद हुए- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और इंडोनेशिया का जकार्ता कंपोजिट चढकर बंद हुए, वहीं चीन का शंघाई कंपोजिट, हॉन्गकॉन्ग का हैंग सेंग और सियोल का कोस्पी गिरावट के साथ बंद हुए।यूरोपीय बाज़ार बढत के साथ कारोबार कर रहे थे। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को मिले जुले रुख के साथ बंद हुआ।विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 3,664 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर खरीदे।