स्त्री 2 कर रही लगातार कमाल, मंडे स्क्रीनिंग टेस्ट में भी बिखेरा जलवा

Stree 2: Stree 2 continues to do wonders, dazzles even in Monday's screening test, Shraddha kapoor, Stree-2, Stree 2 Box office collection Day 5, stree 2 box office collection, rajkummar rao, stree 2 200 crore collection, stree 2 bumper collection,Shraddha Kapoor, Stree-2, Stree 2 Box Office Collection Day 5, Stree 2 Box Office Collection, Rajkumar Rao, Stree 2 200 Crore Collection, Stree 2 Bumper Collection, #stree2song, #Stree2SarkateKaAatank, #films, #bollywood, #BoxOffice, #BoxOfficeCollection, #rakshabandhan, #bumpercollection, #collection, #entertainment, #shraddhakapoor, #rajkumarrao-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Stree 2: स्त्री 2 ने थिएटर्स में भौकाल मचाया हुआ है। फिल्म पहले दिन ही नहीं बल्कि लगातार रिकोर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही एडवांस बुकिंग में ऐसी कमाई की थी जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। अब जब फिल्म रिलीज हो गई है तब भी अपनी कमाई और लोकप्रियता को बरकरार रखी हुई है।

Read Also: Increasing Hours: बीतते समय के साथ क्यों बढ़ रहें हैं दिन के घंटे, वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि सामने आई रिपोर्टस के अनुसार फिल्म का इस तरह से कमाई करना पहले दिन सीमित नहीं रहा बल्कि सोमवार 19 अगस्त के टेस्ट में फिल्म हिट हो गई। इससे पहले 2018 में आई स्त्री ने भी लोगों के दिलों में अपनी एक पहचान बना ली थी। वैसे तो लोग वीकेंड पर छुट्टी होने पर फिल्म देखने मन ज्यादा बनाते हैं, जिससे थिएटर्स भी भर जाता है और कमाई भी ज्यादा होती है। स्त्री 2 रिलीज होने के बाद ये कहा जा रहा है कि केवल 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के मौके पर इस फिल्म ने इतनी कमाई कर ली की ये फिल्म भी उन सभी फिल्मों में शामिल हो गई, जिसकी कमाई वीकेंड पर जबरदस्त मानी जाती है।

फिल्म की बात करें तो दर्शकों को जिस मनोरंजन की उम्मीद थी,वहीं देखने को मिला है- राज कुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री के सिक्वल से लोगों ने जिस मनोरंजन की उम्मीद की थी, फिल्म रीलिज होने के बाद थिएटर्स में बिल्कुल वैसा ही क्रेज देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब चर्चा हो रही है और साथ ही रिव्यू भी शानदार मिल रहे है। फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे है। फिल्म में जबरदस्त मनोरंजन देखने को मिला है। फिल्म में खूब थ्रिलर और कॉमेडी है।

मंडेटेस्ट में छाई स्त्री 2- जो फिल्म हफ्ते के आखिर में कमाई करती है उनका असल में कमाई करने का टेस्ट सोमवार को होता है। वीकेंड पर ज्यादातर लोगों की छुट्टी होने के कारण लोग फिल्म देखने जाते है, जिससे फिल्में ज्यादा कमाई करती है। लेकिन फिल्म का असल टेस्ट तो सोमवार को हातो है और स्त्री 2 को सोमवार के टेस्ट में भी शानदार परिणाम मिले है। गुरुवार 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म स्त्री 2 ने शुक्रवार को भी अच्छी कमाई की और सोमवार यानी 19 अगस्त रक्षाबंधन के मौके पर भी स्त्री 2 का जलवा बरकरार रहा।

Read Also: सावधान : अधिक मात्रा में आइसक्रीम खाना हार्ट अटैक को दे सकता है न्योता, बरतें सावाधानी

स्त्री 2 बना रही नए रिकॉर्ड- रिपोर्ट के अनुसार 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की बात की जाए तो अभी तक तीन फिल्म ऐसी है जिन्होंने सबसे ज्यादा कमाई की है। पहली फिल्म की बात करे तो प्रभास की ‘कल्कि2898 AD रही, इसके बाद ऋतिक रोशन की फिल्म थी ‘फाइटर’ और अब ऐसा लग रहा है कि स्त्री 2 फाइटर को भी पीछे छोड़ सकती है। केवल 5 दिन में ही स्त्री 2 जिस तरह से कमाई कर रही है उससे यह साल की दूसरी टॉप फिल्म बन गई है और अनुमान है कि इसका लाइफटाइम कलेक्शन 400 करोड़ तक पहुंच सकता है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *