(अजय पाल)- भारत में सशस्त्र बलों की ताकत बढाने के लिए हाल में केंद्र सरकार ने 97 तेजस हल्के लड़ाकू विमानों और लगभग 136 प्रचंड हेलीकॉप्टर की अतिरिक्त खेप की खरीद के लिए मंजूरी मिली है । वायुसेना लगभग 6500 करोड़ की लागत से इन विमानों को खरीदेगी। बता दे कि भारतीय वायुसेना आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए देश में बनाए गए विमानों को अधिक महत्व दे रही है। इससे पहले भी भारतीय वायुसेना ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ओर से बनाए गए हल्के हेलीकॉप्टर को अपने बेड़े में शामिल किया था।
Read also-दुबई जाएंगे पीएम मोदी, विश्व जलवायु कार्रवाई शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे
इस योजना में 400 टॉवर आर्टिलरी गन सिस्टम खरीदना भी शामिल है, जिसकी लागत लगभग 6,500 करोड़ रुपए होने की संभावना है. बैठक में चर्चा के लिए भारतीय सेना के पास असॉल्ट राइफल खरीद और आर्मर्ड पर्सनल कैरियर से संबंधित प्रस्ताव भी हैं।सूत्रों ने बताया कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली रक्षा अधिग्रहण परिषद (डीएसी) ने एसयू-30 लड़ाकू बेड़े को अपग्रेड करने के भारतीय वायु सेना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी।सेना की मेगा खरीद परियोजनाओं और एसयू-30 अपग्रेड में सरकारी खजाने पर 1.3 लाख करोड़ रुपये का खर्च आने की संभावना है।माना जा रहा है कि रक्षा मंत्रालय जल्द ही डीएसी से मिली मंजूरी वाली परियोजनाओं का विवरण पेश करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates, Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
