Expensive Haircut : यूं तो सभी बाल कटवाते हैं, पर आज हम जिस शख्स की बात कर रहें उसके बाल कटवाने की कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे। एक युवक जब बाल कटवाने सैलून गया लेकिन यहां 230 रुपए के हेयरकट के लिए उसे 1 लाख 15 हजार का बिल थमा दिया गया। बिल देखकर युवक के होश उड़ गए। इस मोटी रकम को भरने के लिए उसके पास पैसे नहीं थे। ऐसे में सैलून ने उस पर लोन लेकर बिल भरने का दबाव बनाया।
पूरा मामला चीन के जेंगजियांग प्रांत के हांग्जो शहर का है। युवक का नाम ली है वह रेस्टोरेंट वर्कर के तौर पर काम करता था। यहां उसे एक दोस्त ने 20 युवान यानी 230 रुपए का गिफ्ट कूपन दिया था। इसके जरिए ली बीजिक्सिंग सैलून में बेसिक हेयरकट कटवा सकता था।
लेकिन जब वो सैलून पहुंचा, तो उसे बताया गया कि हेयरकट से पहले उसे हेड मसाज दी जाएगी। इसके बाद ली को फेसपैक लगाया गया, जिसका रेट 500 रुपए बताया गया। फिर सैलून ने उससे 5000 युआन यानी 58 हजार रुपए का गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कहा, ताकि उसे और छूट मिले। इस दौरान ली की आंखों से चश्मा हटा दिया गया था। जिसके चलते वो रेट लिस्ट नहीं पढ़ पाया।
हेयरकट के लिए गए ली के सिर पर सैलून वालों ने कई तरह के प्रोडक्ट लगाए। मसाज, फेशियल जैसी चीजें करने के बाद जब बिल दिखाया गया तो ली के चेहरे का रंग उड़ गया। क्योंकि बिल लाखों में पहुंच गया था, जबकि उसके पास जो गिफ्ट कूपन था वो महज 230 रुपए का था।
Read also –गहनों और लहंगे से सजी दुल्हन ने सड़क पर दौड़ाई स्कूटी, नंबर हुआ ट्रेस
जब ली ने पैसे ना होने की बात बताई तो सैलून के स्टाफ ने उस पर दबाव बनाया। बात नहीं बनी तो उसका मोबाइल लेकर क्रेडिट ऐप से 57 हजार का लोन ले लिया और अपने बिल के पैसे चुकता किए। ली का कहना है कि वो उस वक्त दहशत में था। वहां कुछ बोल नहीं पाया। लेकिन अब पैसे वापस लेने के लिए मीडिया से मदद मांग रहा है।
Expensive Haircut
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

