छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक वार-पलटवार जारी है

(प्रदीप कुमार):छतीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप को लेकर राजनीतिक घमासान जारी है। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बीजेपी का चुनावी स्टंट बताते हुए एक बार फिर जवाब दिया है।ईडी के आरोपो के बाद महादेव ऐप को बैन किये जाने पर सवाल उठाते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ये कैसा प्रतिबंध?अभी 17 नवंबर को चुनाव होते तक इनकी नई-नई स्क्रिप्ट प्रतिदिन आएगी।अगर आरोप ही लगाना है तो मैं भी लगा देता हूँ- “प्रधानमंत्री जी और ED मिलकर सट्टा App वालों को बचा रहे हैं”सीएम बघेल ने आगे कहा कि जिस App पर प्रतिबंध लगाने की बात ये कर रहे हैं, वो भारतीय सर्वर और प्ले स्टोर पर पहले से है ही नहीं। ये लोग APK फ़ाइल भेजकर सट्टा खिलवाते हैं। बैन लगाना है तो सभी ग्रुपों पर बैन लगाओ।

Read aslo- मध्य प्रदेश में क्यों बोलीं प्रियंका गांधी भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी भाजपा ?

सीएम बघेल ने आरोप लगाया कि पहले कार्रवाई ED करती थी और प्रेस विज्ञप्ति रमन सिंह जारी करते थे,वैसे ही अब प्रेस रिलीज़ ED जारी कर रही है और वीडियो BJP जारी कर रही है।वही मुख्यमंत्री बघेल को घेरते हुए बीजेपी ने भी आज बड़े आरोप लगाए। महादेव ऐप के प्रमोटर का वीडियो साझा करते हुए बीजेपी ने सट्टा घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को घेरा।इस मुद्दे को जोर जोर से उठाते हुए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीएम बघेल पर कई घोटालो का आरोप लगाया। एक चुनावी रैली में जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में शराब घोटाला, 5 हजार करोड़ रुपये का चावल घोटाला , कोयला घोटाला और गाय के गोबर में भी गौठान घोटाला किया गया है और अब तो इन्होंने सत्ता में आने के लिए सट्टे का घोटाला भी कर दिया है।

इधर कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस दिल्ली मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अभिषेक मनु सिंघवी ने महादेव सट्टा ऐप को लेकर सीएम पर ED के दावे को लेकर कहा कि महादेव एप मामले में एक आदमी का बयान आया है, जो कभी खुद को मैनेजर तो कभी मालिक बताता है। इस मामले में BJP के बयान के बाद ED का बयान आया, जो इनकी साझेदारी का पहलू दिखाता है।सिंघवी ने आरोप लगाया कि यह साफ हो गया है कि आने वाले चुनाव में BJP और ED का सबसे बड़ा गठबंधन है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि इस मुद्दे पर चुनाव आयोग से मुलाकात का वक्त भी मांगा गया लेकिन मुलाकात का वक्त तय होने के बावजूद अचानक व्यवस्ता का हवाला देते हुए चुनाव आयोग ने मिलने से इनकार कर दिया।कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाया कि महादेव ऐप भाजपा द्वारा लाया गया और उन्होंने जुआ होने दिया।वही सांसद रंजीत रंजन ने कहा कि जब भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की, तो केंद्र सरकार ने इसमें शामिल लोगों प्रमोटरों को विदेश भेज दिया और अब चुनावी आरोप लगाए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *