Mount Elbrus: जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ की माउंटेनियर सुमन वर्मा का बुधवार को गर्मजोशी से स्वागत हो रहा था। वे यूरोप की सबसे ऊंची चोटी माउंट एल्ब्रस फतह करके लौटी थीं।सुमन ने 10 अगस्त को रूस में माउंट एल्ब्रस पर चढ़ना शुरू किया था। वे 17 अगस्त को 5642 मीटर ऊंची चोटी पर पहुंचीं और तिरंगा फहराया। सुमन का परिवार उनके इस मुकाम को हासिल करने पर बेहद खुश था।
कठुआ प्रशासन ने भी सुमन की तारीफ की और उन्हें सम्मानित किया। सुमन सीआईएसएफ कांस्टेबल (CISF Constable) हैं। वे माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) समेत दुनिया भर की मशहूर चोटियों को फतह करना चाहती हैं।
Read also-सुप्रीम कोर्ट की अपील के बाद AIIMS के डॉक्टरों ने 11 दिन बाद खत्म की हड़ताल
Read also-अयोध्या गैंगरेप-सपा नेता के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर चला प्रसासन का बुलडोजर
सुमन को मिली पहचान – माउंटेनियर सुमन वर्मा( Mountaineer Suman Verma) ने बताया कि बतौर एथलीट बनकर प्रदेश में अच्छी पहचान मिल चुकी थी। ऐसे में पर्वतारोहण ख्याति पाने का लक्ष्य नहीं है।
