supreme court judge: सुप्रीम कोर्ट को दो और जज मिल गए हैं। 19 मई को आंध्र प्रदेश के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और वरिष्ठ वकील कल्पथी वेंकटरमन विश्र्वनाथन ने शपथ ली है। जस्टिस मिश्रा मूल रुप से छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के हैं। वहां सुप्रीम कोर्ट आने वाले पहले जज हैं। वहीं, जजो की वरिष्ठता सूची के हिसाब से केवी विश्र्वनाथन 2023 में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बनेंगे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने केंद्र सरकार से प्रशांत कुमार मिश्रा और केवी विश्वनाथन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने की सिफारिश की थी। केवी विश्वनाथ बार से सीधे पदोन्नत होकर सुप्रीम कोर्ट जज बनाए गए हैं। उनकी सिफारिश करते हुए कॉलेजियम ने लिखा था कि केवी विश्वनाथन बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य हैं और सुप्रीम कोर्ट का जज बनाए जाने के लिए उपयुक्त व्यक्ति हैं। उनकी नियुक्ति से शीर्ष अदालत में बार का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा।
Read also –विराट के शानदार शतक के दम पर आरसीबी ने हैदराबाद को हराया
केंद्र सरकार ने कॉलेजियम की सिफारिश करके फाइल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास भेजी, जिस पर महामहिम ने हस्ताक्षर करके दोनों के नाम पर मुहर लगा दी। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने दोनों को पद की शपथ दिलाई। supreme court judge
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
