(अवैस उस्मानी): महाराष्ट्र में सियासी घमासान मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आज जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में अब 13 जनवरी को सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट में आज उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से मामले की जल्द सुनवाई की मांग की गई। मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने फिलहाल जल्द सुनवाई से इनकार कर करते हुए कहा कि 13 जनवरी को संवैधानिक पीठ बैठ रही है, उस दिन कोर्ट इस मामले पर दिशा निर्देश तय करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में आज उद्धव ठाकरे गुट की तरफ से वकील देवदत्त कामत ने मुख्य न्यायधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की पीठ के सामने मेंशनिंग करते हुए जल्द सुनवाई की मांग किया। वकील देवदत्त कामत ने कहा महाराष्ट्र में असंवैधानिक रूप से एक सरकार चल रही है और इस मामले में जल्द सुनवाई की जानी चाहिए। 23 अगस्त को तत्कालीन मुख्य न्यायधीश एनवी रमना की तीन जजों की पीठ ने मामले में संविधानिक पीठ ने कानूनी प्रश्न तय करते हुए पांच जजों की संवैधानिक पीठ के पास भेज दिया था।
Read also: MCD चुनाव के EXIT POLL पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीलवाल का बयान,दिल्ली की जनता का AAP पर भरोसा
सुप्रीम कोर्ट ने संविधान पीठ के समक्ष याचिकाओं को सूचीबद्ध करने का आदेश दिया था और चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि वह शिंदे गुट की याचिका पर कोई आदेश पारित न करे कि उसे असली शिवसेना माना जाए और उसे पार्टी का चुनाव चिन्ह दिया जाए।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दोनों गुट की याचिकाओं में अयोग्यता, स्पीकर और राज्यपाल की शक्ति और न्यायिक समीक्षा को लेकर संविधान की 10वीं अनुसूची से संबंधित महत्वपूर्ण संवैधानिक मुद्दों को उठाया गया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
