गोहाना खानपुर रूट पर सरकारी बसों की कमी के चलते छात्राओं को करना पड़ रहा है परेशानी का सामना

Haryana CM Manohar Lal Khattar, गोहाना खानपुर रूट पर सरकारी बसों ......

(सुनील जिंदल ): गोहाना में हरियाणा सरकार के बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ नारे की पोल खुलती नजर आ रही है। प्रदेश का एक मात्र महिलाओं के लिए बनाया गया महिला विश्व विद्यालय व महिला मेडिकल कालेज खानपुर में छात्राएं रोजाना अपनी जान जोखिम में डाल कर रोडवेज की बसों में सफर कर रही है। हरियाणा सरकार ने सभी छात्राओं के लिए सरकारी व निजी बसों में बस पास फ्री सुविधा दी हुई है लेकिन हरियाणा रोडवेज की बसों की कमी के कारण छात्राओं को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। छात्राओं की अधिक संख्या होने से रोडवेज की बसों की खिड़कियों में लटक कर सफर कर रही। कई बार तो बस से गिर भी जाती है बसो में 50 सीट होती है जबकि 100 से ज्यादा छात्राएं एक बस में सफर करती है,निजी बस परमिट होने के बाद भी चालक बसों में छात्राओं को नहीं बैठाते जबकि सभी बस पास फ्री सुविधा देने का नियम उन पर भी लागू है लेकिन उसके बावजूद प्राइवेट बस चालक अपनी बसों को वहा नहीं रोकते।                        Haryana CM Manohar Lal Khattar,

खानपुर महिला विश्विद्यालय व महिला मेडिकल कालेज बनाने का उद्देश्य सिर्फ यही था युवतियो को उच्चतर शिक्षा मुहिया करवाना। इस महिला विश्विद्यालय में दूर दराज के क्षेत्र से यहाँ पढ़ने के लिए आती है। मगर सरकार द्वारा महिला विश्वविद्यालय तक इन छात्राओं को लाने व् ले जाने की कोई सुविधा नहीं है। भले ही सरकार ने हरियाणा रोडवेज और निजी परमिट वाली बसों में बस पास फ्री को सुविधा दी हुई है। लेकिन बसे 2 से 3 घण्टे के अंतराल में चल रही है। रोडवेज की बस कम और छात्राओं की संख्या अधिक होने के कारण छात्राओं को बसो में खिड़कियों में लटक कर सफर करना पड़ रहा है कई बार तो कि छात्राएं गिर भी जाती है।

छात्राओं की माने तो यहाँ चलने वाली निजी परमिट वाली बसे इन छात्राओं को बसो में नहीं बैठाते यहाँ तक बस ही नहीं रोकते। छात्राओं का कहना है रोडवेज बसे 2 से 3 घण्टे में आती है। बसो की बहुत कमी है। रोजाना बसो की खिड़कियों में लटक कर सफर करना पड़ता है। कई बार तो छात्राएं गिर भी जाती है। बसो में 50 सीट होती है जबकि 100 से ज्यादा छात्राएं सफर करती है। कई घंटो बसो का इंतजार करना पड़ता है जिस के चलते उनकी पढ़ाई भी बाधित हो रही है।

Read also: MCD चुनाव के EXIT POLL पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीलवाल का बयान,दिल्ली की जनता का AAP पर भरोसा

जब इस बारे में गोहाना रोडवेज के तैनात डीआई तेलूराम से बात को उन्होंने बताया बसों की संख्या को बढ़ाने के लिए कई बार अधिकारियो को लिखा जा चूका है लेकिन अधिकारी इस और ध्यान नहीं दे रहे बसों की संख्या लगातार कम होती जा रही है पुराणी बसों को ठीक कर ही लोकल रूटों पर चलाया जा रहा है पिछले कई सालो से बसों को संख्या बढ़ने की बजाये घटती जा रही है प्राइवेट बस चालक अपनी मन मानी करते है जिस से यात्रियों व् छात्राओं को परेशानी हो रही है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter.

Haryana CM Manohar Lal Khattar,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *