छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में चावल मिल में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत

Surajpur Rice Mill Accident, Surajpur Rice Mill Accident,Surajpur Cold Storage Wall Collapsed,Surajpur News,CG News,Wall collapsed,wall collapsed Surajpur,Surajpur accident,Surajpur Accident News,Surajpur Rice Mill,Surajpur Rice Mill wall collapsed,cold storage wall collapse,Surajpur cold storage wall collapse,Chhattisgarh,chhattisgarh news,workers death,Workers Death in Surajpur,

Surajpur Rice Mill Accident: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में स्थित एक चावल मिल में दीवार गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने ये जानकारी दी।अधिकारियों ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह सूरजपुर जिले के नयनपुर इलाके में एक निजी चावल मिल में हुई।

Read also-Delhi Schools: दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण हाइब्रिड मोड में चलेंगी कक्षाएं

सूरजपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर(Surajpur Rice Mill Accident) ने बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, जब मजदूर मिल के अंदर चावल के बोरे हटा रहे थे, तभी अचानक दीवार गिर गई। इस घटना में दो मजदूर मलबे में दब गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।ठाकुर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।Surajpur Rice Mill Accident

Read also-ऐतिहासिक लाल किले में अमूर्त विरासत पर हुई यूनेस्को की बैठक का समापन, अगले साल चीन करेगा मेजबानी

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान वेद सिंह, भोला सिंह और विफल के रूप में हुई है जबकि घायल सुरेंद्र का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।इस बीच, मौत की खबर मिलने के बाद ग्रामीण मिल के बाहर जमा हो गए और मृतक मजदूरों के परिजनों के लिए मुआवजे और मिल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।Surajpur Rice Mill Accident Surajpur Rice Mill Accident

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *