Join Bharat Jodo Nyay Yatra : कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को कहा है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बाद के चरण में शामिल हो सकती हैं।अमेठी में पीटीआई वीडियो से जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी के सुल्तानपुर कोर्ट में पेश होने की वजह से मंगलवार सुबह यात्रा आगे नहीं बढ़ी।प्रियंका के यात्रा में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर रमेश ने कहा कि अभी भी कोई स्पष्टता नहीं है।हालांकि, ऐसी संभावना है कि वे 24-25 फरवरी को यात्रा में शामिल हो सकती हैं, जब यात्रा मुरादाबाद-आगरा जोन में होगी।
Read also-धारा 370 हटाने के बाद लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 370 सीटें मांगनें की हिम्मत हुई- पीएम मोदी
जयराम रमेश, नेता, कांग्रेस: आज सुबह भारत जोड़ो न्याय यात्रा नहीं थी। ये दोपहर में शुरू होगी और हम कल दोपहर को कानपुर में रुकेंगे। 22-23 को आराम के दिन हैं। 24-25 को हम मुरादाबाद, अलीगढ़, संभल और आगरा में रहेंगे।मेरे पास जानकारी नहीं है। वो बीमार थी, अब दो दिन अस्पताल में रहने के बाद घर वापस आ गई है। अगर वो आज शामिल नहीं होती है, तो संभवतः वो उत्तर प्रदेश में यात्रा के बाद के चरण में शामिल होंगी।”
(SOURCE PTI)
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter

