Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक में भारत को शूटिंग में तीसरा पदक दिलाने वाले स्वप्निल कुसाले को सेंट्रल रेलवे की तरफ से बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो कुसाले को सेंट्रल रेलवे में प्रोमोशन मिला है।
आपको बता दें कि कुसाले सेंट्रल रेलवे के साथ 2015 से काम कर रहे है और इस बीच स्वप्निल की एक भी बार तरक्की नहीं हुई। लेकिन पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक ने कुसाले के लिए तरक्की के दरवाजे खोल दिए। पदक आते ही जैसे उनके प्रमोशन की फाइल को रफ्तार दे दी हो। स्वप्निल की कोच ने बताया कि वह रेलवे के कार्यालय के तरीकों से निराश थे, कि स्वप्निल को अभी तक के कार्यकाल में एक बार भी प्रोमोट नहीं किया गया।
Read Also: पेरिस ओलंपिक में खुशी के बाद लगातार मिले बड़े झटके, इन पदक दावेदारों से थीं बड़ी उम्मीदें
स्वप्निल को मिला डबल प्रोमोशन-
पेरिस ओलंपिक में अपनी पहला कांस्य पदक हासिल कर चुकें भारतीय शूटर स्वप्निल सेंट्रल रेलवे के साथ पिछले 9 वर्षों से काम कर रहे हैं। लेकिन उन्हें कभी प्रोमोशन के लिए नहीं चुना गया। लेकिन ओलंपिक में कांस्य पदक आते ही रेलवे स्वप्निल पर मेहरबान हो गया। ऐसे में उनके खेल सहायक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को स्वप्निल को डबल प्रोमोशन मिल जाएगा। भारतीय रेलवे ने स्वप्निल कुसाले को यह डबल प्रमोशन देते हुए TTE के पद से प्रमोट कर OSD स्पोर्ट्स बना दिया है।
शानदार वापसी कर स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य पदक-
आपको बता दें, कि एक समय पर स्वप्निल कुसाले 10.1 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर थे। लेकिन उन्होनें शानदार वापसी करते हुए वह तीसरे स्थान पर आए और उन्होनें यह पोजीशन बरकरार रखते हुए अपना पहला और भारत का तीसरा पदक हासिल किया। 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में तीन सीरीज होती हैं। पहली है नीलिंग, जिसमें खिलाड़ी घुटनों के बल बैठकर शूटिंग करते हैं। दूसरी सीरीज है प्रोन, जिसमें जमीन पर लेटकर शूटिंग होती है और आखरी सीरीज होती है स्टैंडिंग, जिसमें शूटर खड़े होकर शूटिंग करते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
