Swati Maliwal News: राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मंगलवाल को कहा कि दिल्ली हारने के बाद अरविंद केजरीवाल पंजाब जाने की सोच रहे हैं।स्वाति ने कहा, ”पंजाब को कुछ लोग अपना पर्सनल एटीएम मानने लग गए हैं। आज पंजाब में बहुत भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है। इसको लेके पंजाब के लोगों में और पंजाब के काफी एमएलए में गुस्सा है।
Read also-Entertainment: अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी पर बयान देकर बुरे फंसे रणवीर इलाहाबादिया, इंदौर में दर्ज हुई शिकायत
अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने गुंडे विभव कुमार को भी पंजाब के मुख्यमंत्री का चीफ एडवाइजर अप्पोइंटे करवा रखा है। वो कई महीनों से पंजाब में वो गुंडा कर क्या रहा है। क्या अब पंजाब से लूटा हुआ पैसा दिल्ली लाया जा रहा है? अरविन्द केजरीवाल जी जबसे दिल्ली में हारे हैं तबसे ऐसा लग रहा है की अपनी राजनीती को ज़िंदा रखने के लिए वो पंजाब जाने की प्लानिंग कर रहे है। इसको लेकर भी पंजाब के एमएलए मैं काफी गुस्सा है, और एक तरीके से बहुत नाराजगी है।
Read also-KARNATAKA: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का किया उद्घाटन, CM सिद्धारमैया भी रहे मौजूद
स्वाति मालीवाल, सांसद, राज्यसभा- पंजाब को कुछ लोग अपना पर्सनल एटीएम मानने लग गए हैं। आज पंजाब में बहुत भारी मात्रा में भ्रष्टाचार हो रहा है। इसको लेके पंजाब के लोगों में और पंजाब के काफी एमएलए में गुस्सा है। अरविन्द केजरीवाल जी ने अपने गुंडे विभव कुमार को भी पंजाब के मुख्यमंत्री का चीफ एडवाइजर अप्पोइंटे करवा रखा है। वो कई महीनों से पंजाब में वो गुंडा कर क्या रहा है। क्या अब पंजाब से लूटा हुआ पैसा दिल्ली लाया जा रहा है? अरविन्द केजरीवाल जी जबसे दिल्ली में हारे हैं तबसे ऐसा लग रहा है की अपनी राजनीती को ज़िंदा रखने के लिए वो पंजाब जाने की प्लानिंग कर रहे है। इसको लेकर भी पंजाब के एमएलए मैं काफी गुस्सा है, और एक तरीके से बहुत नाराजगी है’।