हरियाणा में नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। CM नायब सैनी जहां दिल्ली में BJP हाईकमान संग मीटिंग कर रहे हैं, वहीं पंचकूला में शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 17 अक्टूबर की तारीख शपथ ग्रहण के लिए तय की गई है। नायब सैनी एक बार फिर CM पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में PM मोदी समेत BJP के कई दिग्गज मौजूद रहेंगे।
Read Also: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दीं देशवासियों को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं
आपको बता दें, हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस को चारों खाने चित कर प्रचंड बहुमत के साथ जीत की हैट्रिक लगाने वाली BJP अब नई सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की तैयारियों में जुटी है। CM नायब सैनी दिल्ली में डटे हुए हैं यहां उन्होंने पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा में शपथ ग्रहण की तारीख तय हो गई है। हरियाणा में 17 अक्टूबर को भव्य शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा, जिसमें CM और मंत्रिमंडल के साथी शपथ ग्रहण करेंगे। इसमें समारोह में PM मोदी समेत BJP के कई दिग्गज नेता शिरकत करेंगे। यह आयोजन पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में बड़े स्तर पर होगा।
हरियाणा में BJP की प्रचंड जीत पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ये जीत पूरे देश के लिए संदेश है कि प्रधानमंत्री मोदी का नेतृत्व, उनकी नीतियां और उपलब्धियां पूरे देश में असरकारी हैं। शपथ ग्रहण के बाद जनता की अपेक्षाओं का पूर्ण करना ही हरियाणा की BJP सरकार का उद्देश्य होगा। BJP की परंपरा रही है जो कहा है वही किया है और जो किया है वही बताया है। दिल्ली के आगामी चुनाव में हरियाणा जीत के असर के सवाल पर उन्होंने कहा इस जीत का प्रभाव पड़ना ही चाहिए। कारण ये है कि कोई भी चुनाव होता है उसमें किसी प्रकार का भी परिणाम आया हो उसका असर राज्य के आसपास और पूरे देश पर पड़ता है। वहीं विपक्ष के नेताओं पर हमला बोलते हुए खट्टर ने कहा कि जो विपक्ष के नेता बड़े नहा धोकर मुंह चौकड़ी कर अगला प्रधानमंत्री बनने तक की मंशा रखते थे उनकी उम्मीदों का तो सफाया हो ही गया।
Read Also: जयपुर में सब्जियों की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं लोग, घर के बजट पर पड़ रहा है भारी असर
कांग्रेस के EVM में गड़बड़ी के आरोपों और कुछ सीटों पर री-काउंटिंग की मांग पर उन्होंने कहा वो तो हमारे मुख्यमंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा ही था कि जनता देगी जवाब और ये कहेंगे कि EVM है खराब। इसके साथ ही विपक्ष के गठबंधन में फूट के सवाल पर खट्टर ने कहा उनका गठबंधन था ही कहां। वो कभी सहयोग मांगते नजर आए तो कभी एक-दूसरे को नकारते नजर आए। वही बात है सनम डूबेंगे खुद अकेले डूबेंगे तुम्हारे साथ क्यों डूबेंगे और वहीं कांग्रेस कहती है हम तो डूबेंगे सनम तुम्हारे साथ डूबेंगे। तो वो ना साथ आगे चलने में साथी है और ना डूबने में साथी हैं वो अलग-अलग ही हैं।
गौरतलब है, हरियाणा में BJP ने सर्वाधिक 48 विधानसभा सीटों पर कब्जा जमाया है, वहीं कांग्रेस को 37, इनेलो को 2, निर्दलीय प्रत्याशियों को 3 सीटों पर जीत मिली है। इसके अलावा AAP और JJP तो अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। जनता ने प्रचंड बहुमत से BJP को अपना आशीर्वाद दिया है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter