T20 World Cup: 9 विकेट से हुई अमेरिका की हार, 10.5 ओवर में ही वेस्टइंडीज ने दर्ज की जीत

T20 2024: America lost by 9 wickets, West Indies won in just 10.5 overs, United States vs West Indies, T20 World Cup 2024, T20 World Cup, USA vs WI Live Score, USA vs WI, USA vs WI , #usa, #america, #westindies, #T20WC2024, #T20WorldCup, #T20WorldCup2024, #cricket, #cricketlovers, #sports-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

T20 2024: टी20 वर्ल्ड कप के सह-मेजबान वेस्टइंडीज ने बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ग्रुप टू सुपर एट मैच में अमेरिका को नौ विकेट से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए अमेरिका ने 19 ओवर और पांच बॉल पर 128 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से आंद्रे रसेल ने 31 रन देकर तीन विकेट और रोस्टन चेज ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए।

Read Also: पुलिस विभाग की छुट्टी पर रोक, डीजीपी ने जारी किया आदेश

वेस्टइंडीज ने सिर्फ 10 ओवर और पांच बॉल में ही जीत का टारगेट हासिल कर लिया। शाई होप ने आठ छक्कों और चार चौकों की मदद से 39 गेंद पर नाबाद 82 रन, जबकि निकोलस पूरन ने तीन छक्कों और एक चौके की मदद से 13 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स आउट होने वाले वेस्टइंडीज के इकलौते बैट्समैन थे। इस जीत के साथ कैरेबियाई टीम दो अंक और 1.814 के नेट रन रेट के साथ दूसरे नंबर पर है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *